अंबानी परिवार हर शुभ अवसर को भारतीय परम्पराओं के साथ सेलिब्रेट करता है। गुरुवार शाम भी ऐसा ही कुछ नज़ारा तब देखने को मिला, जब मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का सगाई समाराह हुआ।
एंटरटेनमेंट डेस्क. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की इंगेजमेंट सेरेमनी गुरुवार शाम उनके मुंबई स्थित निवास एंटीलिया में हुई। इस दौरान गोल-धाणा और चुनरी विधि दो तरह के रिवाज हुए। सेरेमनी में ग्लैमर, राजनीतिक और क्रिकेट वर्ल्ड के कई सेलेब्स ने शिरकत की। अब इस सेरेमनी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि नीता अंबानी कैसे भारतीय परम्परा के अनुसार आरती उतारकर अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेट का स्वागत कर रही हैं।
नीता की यह सादगी देखकर इंटरनेट यूजर्स अंबानी परिवार के कायल हो गए हैं। वे उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "थोड़े से पैसे आ जाने पर अपनी संस्कृति और परम्पराओं को भूल जाने वाले लोगों को अंबानी परिवार से सीखना चाहिए। जिस तरह से अंबानी परिवार किसी भी शुभ आयोजन सनातन परम्पराओं और भारतीयता को समाहित करता है। ये देखना गौरवान्वित कर जाता है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "सब है, कमी किस चीज की है। पैसा भी और संस्कार भी..वाह।"