नोरा फतेही ने बीच पर कराया फोटोशूट, VIRAL VIDEO देखते ही चढ़ा लोगों का पारा, जानें क्यों

नोरा फतेही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नोरा बीच किनारे सेक्सी फोटोशूट करवाती नजर आ रही है। इस शूट का वीडियो देख लोग नोरा पर जमकर भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड फिल्मों में आइटम नंबर के लिए फेमस नोरा फतेही का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीच पर फोटोशूट करवाती नजर आ रही हैं। शूट में वह कातिलाना अदाओं के साथ पोज देती दिखा रही हैं। इस दौरान उन्होंने फ्लोरोसेंट यलो कलर की बैकलेस गाउन कैरी की है और उनके बाल खुले हैं। हालांकि, यह वीडियो फैन्स को पसंद नहीं और उन्होंने भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिए। एक ने लिखा- इसके पास और कोई टैलेंट नहीं है। एक अन्य ने लिखा- सिर्फ इसी कंटेंट पर ही तो करियर चल रहा है। एक ने मजे लेते हुए लिखा- पानी भी शरमा रहा है नोरा की तरफ आने से। एक बोला- पीछे से नकली लग रही है। वहीं, कुछ ने नोरा के लुक की तारीफ भी की। कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की। 

02:08अभिनेता Sonu Sood की पत्नी Sonali Sood का भयंकर एक्सीडेंट, गायब हो गया कार का फ्रंट01:37बॉडी हगिंग ड्रेस और हाई बूट्स में Malaika Arora लगीं 'कैटवूमन', रोहित शर्मा का बर्थडे किया सेलिब्रेट01:46Shirdi Sai Baba के दर पर पहुंचीं एक्ट्रेस Urmila Matondkar , प्रसाद में मिली खास चीज02:10Prayagraj: Tamannaah Bhatia ने परिवार संग लगाई संगम में डुबकी01:07बेटी Malti Marie को सीने से लगा एयरपोर्ट पहुंचीं Priyanka Chopra, क्यों छिपाया चेहरा ?10:32जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि किसे मानते हैं Anupam Kher, कैसे बदल गई Life04:50Bigg Boss 18 Finale : अपने सफर पर बोलीं Chum Darang, बाहर आते ही खोले घर के कई राज01:34Bigg Boss 18 Winner: जीत के बाद करणवीर मेहरा का सबसे पहला रिएक्शन, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब01:16यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला- Watch Video26:34AR Rahman कर रहे इस इंडस्ट्री में वापसी, पत्नी से बेपनाह मोहब्बत की वजह से बनाई ये फिल्म
Read more