Nora Fatehi shows her hotness in deepneck top : नोरा फतेही व्हाइट डीपनेक टॉप में एयरपोर्ट पर नज़र आईं। एक्ट्रे्स के कूल लुक ने फैंस को खासा एक्साइटेड भी कर दिया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । नोरा फतेही ( Nora Fatehi) अपनी फिटनेस से फैंस को इम्प्रेस करती रहती हैं। हाल ही में डांसर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया । इस दौरान वे व्हाइट डीपनेक टॉप, पेंट और जैकेट में नज़र आई । नोरा ने अपने लुक को व्हाइट स्नीकर्स से कंपलीट किया था । न्यूड मेकअप के साथ नोरा बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी।
हमेशा की तरह नोरा फतेही ने किलर मुस्कान के साथ पैपराजी को पोज दिए। उनका सबसे बेहतरीन अंदाज़ तब दिखा जब उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड के पास पहुंचने के बाद पलटकर स्माइल दी । ऑनलाइन वीडियो वायरल होने पर फेंस ने हॉटी, सेक्सी जैसे कॉमेंट दिए हैं।