
Oscars 2025. दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड फंक्शन यानी ऑस्कर 2025 (Oscars 2025) रविवार को होने जा रहा है। ऑस्कर सेरेमनी लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में होगी। इस इवेंट की शुरुआत 2 मार्च की रात 8 बजे होगी। वहीं, भारत में इसे 3 मार्च की सुबह 05:30 बजे से लाइव देखा जा सकेगा। इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। टीवी पर आप इसे स्टार मूवीज चैनल पर लाइव देख सकेंगे। आपको बता दें कि एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) की ओर से दिए जाने वाले ऑस्कर अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म, डायरेक्टर और एक्टर-एक्ट्रेस के नाम की घोषणा की जाएगी। इससे पहले अवॉर्ड्स की घोषणा हो, आइए जानते हैं किन-किन स्टार्स को ऑस्कर अवॉर्ड्स मिल सकता है।
इस बार Oscars अवॉर्ड में द ब्रूटलिस्ट के एक्टर एड्रियन ब्रॉडी और अ कंप्लीट अननोन एक्टर टिमथी चाल्मेट के बीच जबरदस्त टक्कर है। आपको बता दें कि टिमथी ने फिल्म में बॉब डैलन का किरदार जिस तरह से निभाया है उसके लिए वो इस अवॉर्ड के हकदार माने जा रहे हैं। हालांकि, ब्रॉडी का द ब्रूटलिस्ट में रोल देखकर कोई भी कनफ्यूज हो सकता है। उन्होंने वाकई लाजवाब किरदार निभाया है। इस हिसाब वे भी अवॉर्ड दावेदार माने जा रहे हैं। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने की दौड़ में डेमी मूर है, जिन्होंने द सब्सटेंस में कमाल की अदाकारी दिखाई है। वहीं, एनोरा के लिए मिकी मैडिसन भी बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड पाने की रेस में है। बात बेस्ट डायरेक्टर से अवॉर्ड की करें तो इस बार अवॉर्ड में दो बड़े नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। एक नाम शॉन बेकर का है, जिन्होंने अनोरा बनाई है। इसके अलावा द ब्रूटलिस्ट के डायरेक्टर ब्रैडी कार्बेट भी रेस में हैं। ये दोनों ही फिल्में पहले से ही कई अलग-अलग अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं। बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीतने की रेस में द ब्रूटिलिस्ट, ड्यून पार्ट 2, एनोरा और अ कंप्लीट अननोन शामिल हैं।
ये भी पढ़ें… Race 4 पर Big Update: सलमान खान की जगह Saif Ali Khan, इस हसीना संग करेंगे रोमांस
प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की इंडियन ओरिजिन फिल्म अनुजा ऑस्कर अवॉर्ड जीतने की रेस में शामिल है। आपको बता दें कि 2023 में गुनीत मोंगा की फिल्म द दएलिफेंट व्हिस्परर्स ने ऑस्कर जीता था। प्रियंका चोपड़ा भी इस फिल्म से जुड़ी हुई हैं। वे इस मूवी की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। इस बार ऑस्कर अवॉर्ड 2025 को कोनन ओब्रायन होस्ट करेंगे।
सबसे पहला एकेडमी अवार्ड्स समारोह हॉलीवुड रूजवेल्ट होटल में हुआ था। 16 मई 1929 को होटल के ब्लॉसम रूम हुए इस इवेंट के डिनर में 270 लोग शामिल हुए थे। ये एक पेड इवेंट था और इसमें कोई दर्शक शामिल नहीं हुआ था। बताया जाता है कि ये समारोह महज 15 मिनट में खत्म हो गया था।
ये भी पढ़ें…
इन 10 साउथ फिल्मों का सबसे ज्यादा इंतजार, एक में दिखेंगे Akshay Kumar
बॉलीवुड का वो एक्शन हीरो, जिसने 11 साल में की 12 फिल्में, HIT सिर्फ 5
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।