मुंबई में आयोजित एक इवेंट में जब इशिता राज ने रेड कार्पेट में एंट्री की तो कैमरों की निगाहें उनकी तरफ मुड़ गईं । ब्लैक हाई थाई स्लिट ड्रेस में इशिता ने पूरी महफिल ही लूट ली।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Pyaar Ka Punchnama actress Ishita Raj stunning style । इशिता राज ( Ishita Raj ) बॉलीवुड में हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती है। किसी भी इवेंट में वे लाइम लाइट बटोरने में कामयाब रहती है । हाल में मुंबई में आयोजित एक इवेंट में जब इशिता राज ने रेड कार्पेट में एंट्री की तो कैमरों की निगाहें उनकी तरफ मुड़ गईं । ब्लैक हाई थाई स्लिट ड्रेस में इशिता ने पूरी महफिल ही लूट ली।
इशिता राज 'प्यार का पंचनामा' मूवी में नज़र आई थी । एक्ट्रेस ने अपने करियर का आगाज़ साल 2011 में लव रंजन के डायरेक्शन में बनी फिल्म प्यार का पंचनामा से की थी । इस मूवी इशिता ने चारु का किरदार अदा किया था । वहीं इसके सीक्वल प्यार का पंचनामा 2 में उन्होंने कुसुम की भूमिका निभाई थीं । इशिता ने साल 2015 में मेरठिया गैंगस्टर में भी अहम किरदार अदा किया था ।