16 जून को राखी सावंत ने एक बार फिर पैपराजी के सामने जज के सामने डांस करने की बात कही। इस बार उन्होंने अपनी महिला वकील को भी ऑफर दे दिया। देखें राखी सावंत की इस बात पर फीमेल लॉयर का रिएक्शन..
एंटरटेनमेंट डेस्क, Rakhi Sawant ready to cross all limits to divorce Adil Durrani : ड्रामा क्वाीन राखी सावंत अपने पति आदिल दुर्रानी से जल्द से जल्द डिवोर्स लेने के लिए हर हद को पार करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था । इसमें राखी नाचते हुए कह रही है कि जज साहब मुझे डायवोर्स दे दो जल्दी से जल्दी। मैं उनके ( जज) के सामने डांस करने के लिए तैयार हूं । वहीं 16 जून को राखी सावंत ने एक बार फिर पैपराजी के सामने ये बात कही । इस बार उन्होंने अपनी महिला वकील को भी जज के सामने डांस करने का ऑफर दे दिया। देखें राखी सावंत की इस बात पर फीमेल लॉयर का रिएक्शन..