राखी सावंत हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान वह कैमरामैन को पोज देती नजर आईं। राखी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका नया लुक देखने को मिल रहा है और लोग उनपर कमेंट्स कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत का एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका नया लुक देखने को मिल रहा है। सामने आए वीडियो में राखी फोटोग्राफर्स को पोज देती नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने कैमरामैन से यह भी कहा कि जो छोड़कर चले जाते है वो सस्ते लोग होते हैं और ऐसे सस्ते लोगों के लिए वह अपने कीमती आंसू नहीं बहाएंगी। उन्होंने कहा- मैं दुबई जा रही हूं, यह हबीबी लुक है। फिर वह गाना गाने लगती हैं- या हबीबी या हबीबी नहीं सुधरेगी राखी कभी भी। उनके इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक बोला- इसका तो खुद का शो चल रहा है, रोज नया एपिसोड। एक ने मजे लेते हुए लिखा- दुबई के शेख वो कोड़े मारेगा कभी-कभी याद आएगी कि कुछ था भी मेरे पास। एक बोला- मीडिया को छोड़कर इसकी कोई नहीं सुनता। एक बोला- इसकी नौटंकी हमेशा चालू रहती हैं। एक अन्य ने लिखा- ये कभी नहीं सुधर सकती।