Saifeena came out with Jeh and Taimur रविवार को सैफीना अपने दोनों बेटों जहांगीर और तैमूर के साथ मुंबई की एक लोकेशन पर देखा गया । इस दौरान करीना व्हाइट टी शर्ट और पेरेलल पेंट में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Saifeena came out with Jeh and Taimur । करीना कपूर खान और सैफ अली खान कभी भी सनडे पर आउटिंग मिस नहीं करते हैं। वे हॉलीडे पर फैमिली के साथ जरुर एंजॉय करने के लिए निकलते हैं । रविवार को सैफीना अपने दोनों बेटों जहांगीर और तैमूर के साथ मुंबई की एक लोकेशन पर देखा गया । इस दौरान करीना व्हाइट टी शर्ट और पेरेलल पेंट पहने हुई थीं। उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे । करीना कपूर ने पैपराजी को रिस्पांस देते हुए मुड़ मुड़कर पोज दिए । वहीं सैफ अली खान रेड प्रिंटेड शर्ट और जींस में बेहद हैंडसम दिखाई दे रहे थे । वीडियो में देखें पटौदी फैमिली की स्टनिंग लुक...