आयशा टाकिया ( Ayesha Takia ) अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए पहचान बना चुकी हैं। हाल ही में उनकी सिंपलसिटी ने फैंस का दिल जीत लिया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क। सलमान खान ( Salman Khan) की वांटेड ( wanted) फिल्म की एक्ट्रेस आएशा टाकिया ( Ayesha Takia ) की गिनती बेहद चुलबुली हीरोइन में होती है। आयाशा काफी समय से लाइम लाइट से दूर हैं । अजय देवगन स्टारर संडे फिल्म की एक्ट्रेस 16 फरवरी को एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं । वायरल वीडियो में आयशा टाकिया ब्लू कलर के प्लाजो सूट में दिखाई रही हैं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग दोपट्टा पहना हुआ है। इसके साथ बालों को खुला रखा है। आयशा टाकिया को मुंबई एयरपोर्ट पर बेटे मिखाइल आज़मी के साथ स्पॉट किया गया । इस दौरान उन्होंने अपनी चित परिचित स्माइल और सिंपलसिटी ने फैंस का दिल जीत लिया । आयशा के साथ एक और लेडी मौजूद थी ।