
San Rachel Gandhi Committed Suicide : मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सैन रेचल गांधी ने 13 जुलाई को पुडुचेरी में सुसाइड कर लिया। वे महज 26 साल की थीं। वह मॉडलिंग और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने रंगभेद विरोधी ( anti apartheid ) रुख के लिए जानी जाती थीं और साल 2022 में वे मिस पांडिचेरी भी रह चुकी हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वह भारी आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या का रास्ता चुना।
पुलिस के अनुसार, सैन रेचल ने सुसाइड करने के लिए भारी मात्रा में गोलियां खाई थीं। ये टेबलेट क्या थी, किसी बीमारी के लिए इस्तेमाल की जाती है, इसके बारे में जानकारी शेयर नहीं की गई है। हालत बिगड़ने पर उन्हें नजदीक के एक गर्वमेंट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उन्हें एक प्रायवेट अस्पताल में रिफर कर दिया गया। इसके बाद उन्हें Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research (JIPMER) ले जाया गया, लेकिन रिचेल को बचाया नहीं जा सका।
सैन रेचल गांधी ने छोटी उम्र में ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। उन्होंने मिस बेस्ट एटीट्यूड 2019, मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु 2019 ( Miss Dark Queen Tamil Nadu ) और क्वीन ऑफ़ मद्रास 2022 ( Queen of Madras ) का खिताब भी जीता। साल 2022 में मिचेल को मिस पांडिचेरी ( Miss Pondicherry ) का खिताब से नवाजा गया था।
सैन रिचेल मॉडलिंग की ट्रेनिंग भी दिया करती थी। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जहां वे गर्ल्स को रैंप वॉक और प्रजेटेंशन सिखाती हुई नजर आ रही हैं।