होटल में हलाल मीट पर सना खान का वीडियो वायरल

होटल में खाना खाने गईं अभिनेत्री सना खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे शुद्ध हलाल खाने की बात करती नजर आ रही हैं। आखिर क्या है इस वीडियो में?

अभिनेत्री सना खान ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। उन्होंने 12 बच्चे पैदा करने की इच्छा भी जताई थी। कभी मिनी स्कर्ट और बिकिनी पहनकर कन्नड़ फिल्म 'कूल' समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली सना खान ने चार साल पहले फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। इस्लाम को पूरी तरह अपना चुकीं सना अब दो बच्चों की मां हैं और एक खुशहाल पारिवारिक जीवन जी रही हैं। उन्होंने गुजरात के अंकलेश्वर के मुफ्ती अनस सैयद से शादी की है। शादी के फैसले के साथ ही उन्होंने फिल्मों को छोड़ने का फैसला किया था। उस वक्त सना काफी दुखी थीं और उन्होंने खूब आंसू बहाए थे। उन्होंने बताया था कि समाज सेवा और ईश्वर की आज्ञा का पालन करने के लिए उन्होंने रंगीन दुनिया को अलविदा कहा। उन्होंने नाम, शोहरत और पैसा छोड़कर हिजाब पहनना शुरू कर दिया था।

अब उनके दूसरे बच्चे के जन्म के बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सना एक होटल में शुद्ध हलाल मीट के लिए स्टाफ से बात करती दिख रही हैं। वे पूछती हैं कि क्या ये हलाल खाना है? स्टाफ हां में जवाब देता है। तब सना पूछती हैं, "क्या इसे अल्लाह हू अकबर कहते हुए काटा गया है?" वे कहती हैं, “कुछ लोग ऐसे ही काट देते हैं, वो हलाल नहीं होता। इसलिए मुझे डर लगता है। इसी वजह से मैं वेज खाना खाती हूं।”

Latest Videos

बिकिनी से मशहूर हुईं सना ने जब हिजाब पहनने का फैसला किया था, तब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, 'मेरी पुरानी जिंदगी में सब कुछ था। पैसा, नाम, शोहरत, सब कुछ। मैं जो चाहती थी, वो कर सकती थी। लेकिन एक चीज की कमी थी, वो थी मेरे दिल की सुकून। मेरे पास सब कुछ था, लेकिन खुशी नहीं थी। वो बहुत मुश्किल और निराशाजनक दिन थे। मेरे पास सब कुछ था, लेकिन खुशी नहीं थी।' उन्होंने बताया था कि ईश्वर के संदेश के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़कर हिजाब पहनने का फैसला किया।

सना ने बॉलीवुड के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। खास बात ये है कि उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'कूल' में भी काम किया है, जिसमें गोल्डन स्टार गणेश मुख्य भूमिका में थे। इतनी सफलता के बाद भी उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया, जिससे उनके फैंस को झटका लगा था। लेकिन सना ने दृढ़ निश्चय के साथ रंगीन दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने बताया था कि 2019 के रमजान में उन्हें सपने में कब्र दिखाई दी थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं जलती हुई कब्र देख रही थी। मैं खुद को कब्र में देख रही थी। मैंने एक खाली कब्र देखी, मैं खुद को वहां देख रही थी। मुझे लगा कि अगर मैं नहीं बदली, तो मेरा अंत यही होगा। ये ईश्वर का दिया हुआ संकेत था। इससे मुझे थोड़ी चिंता हुई।’

Share this article
click me!

Latest Videos

1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य