Sara Ali Khan-Rakhi Sawant Funny Video. सारा अली खान और राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो है, जिसे देखने के बाद लोग जमकर मजे ले रहे हैं। अगर आप भी मजे करना चाहते हैं तो वीडियो को आखिरी तक देखें।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सारा अली खान (Sara Ali Khan) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) हाल ही में अबू धाबी में हुए आईफा 2023 अवॉर्ड्स में शामिल हुईं। इसी दौरान का दोनों का एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग जमकर मजे ले रहे और खूब ठहाके भी लगा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा एक कमरे से निकलती है और राखी को देखकर चौंक जाती हैं। फिर दोनों एक-दूसरे से अपनी तुलना करती हैं और खुद को ज्यादा बेहतर बताती हैं। राखी किसी भी तरह से हार मानने को तैयार नहीं होती तो सारा उनसे कहती हैं- बेबी तुझे पाप लगेगा। इस पर राखी कहती है मुझे पाप लगता है तो लगने दो। इसके बाद दोनों सारा की अपकमिंग फिल्म जरा हटके जरा बचके के गाने 'बेबी तुझे पाप लगेगे..' गाने पर डांस करती है। आखिर में क्या होता है यह आपको वीडियो देखकर पता चलेगा। सारा-राखी का वीडियो देख लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।