Sara Ali Khan At Ajmer Dargah For Zara Hatke Zara Bachke. सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म जरा हटके जरा बचके के लिए दुआ मांगने अजमेर शरीफ पहुंची। यहां से उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह भीड़ में फंसी नजर आ रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) की कामयाबी की दुआ मांगने अजमेर शरीफ पहुंची। इस दौरान उन्होंने दरगाह पर दुआ मांगी। सारा को दरगाह पर देखते ही हंगामा मच गया और कोई उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ में दिखा। सारा का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह फैन्स से बुरी तरह से घिरी है और उनके लिए चलना भी मुश्किल हो रहा है। सारा का वीडियो देखकर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक बोला- अरे जरा रास्ता दे दो उसे निकलने के लिए, क्या पब्लिक है। एक अन्य ने लिखा- पागल हो रहे सभी, किस जगह क्या करना चाहिए पता ही नहीं है, सेलिब्रिटी भी इंसान है पता नहीं तुम लोगों को। एक बोला- पूजा स्थलों पर ऐसा क्यों करते हैं, आप क्या कह रहे हैं ये हस्तियां भगवान से बढ़कर हैं, जिनकी आप पूजा करने आए थे लेकिन एक सेलिब्रिटी से मिले। एक बोला- दरगाह आए हो या तमाशा करने। एक ने लिखा- पागल हो गए है सब, कुछ भी कहो बवाल है।