सारा तेंदुलकर को हाल ही में उन्हें रेड टॉप और बॉटम पेंट में देखा गया । वो किसी अनजान फ्रेंड को हग करते हुए बॉय कर रही थीं। इधर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर मुंबई की डिफरेंट लोकेशन पर कूल लुक में स्पॉट होती हैं। हाल ही में उन्हें रेड टॉप और बॉटम पेंट में देखा गया । वो किसी अनजान फ्रेंड को हग करते हुए बॉय कर रही थीं। इस मिस्ट्री मेन ने गले में राउंड कैप और बड़ा सा गॉगल पहने हुए था । इस मौके पर सारा बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं ।
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश परफेक्ट कपल हैं । हाल ही में दोनों को एक सैलूनके बाहर स्पॉट किया गया । इस दौरान करण ने पैपराजी को तेजस्वी के नेल दिखाते हुए इशारा किया कि वे इस वजह से यहां आए हुए थे ।