गौरी खान की फीमेल गैंग भी बहुत पॉप्युलर है। उनकी क्लोज़ फ्रेंड में सीमा सजदेह, महीप कपूर भवाना पांडे के नाम शामिल हैं। ये सभी मुंबई में मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट की गई हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड के किंग खान की पत्नी गौरी की गिनती बी टाउन की हॉट डीवा में होती हैं। उनको एक्ट्रेस से ज्यादा अटेंशन मिलती है। गौरी खान की फीमेल गैंग भी बहुत पॉप्युलर है। उनकी क्लोज़ फ्रेंड में सीमा सजदेह, महीप कपूर भवाना पांडे के नाम शामिल हैं। ये सभी मुंबई में मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट की गई है। सभी के एक साथ ड्रेस डिजाइनर के घर पर मौजूदगी ने फैंस को ये कयास लगाने का मौका दिया है, कि गौरी गैंग आने वाले दिनों में जरुर कोई बड़ी पार्टी में शिरकत करने वाली है।
इस दौरान गौरी खान व्हाइट टॉप और ब्लू जींस में बेहद स्टाइलिश लग रहीं थी । वीडियो में देखें गौरी और उनकी फ्रेंडस का स्टाइलिश लुक...