8 PHOTOS: शाहरुख खान की पत्नी ने चमकाया करन जौहर का आशियाना, बदल दी घर के हर कोने की रंगत

Published : Mar 29, 2023, 12:51 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. गौरी खान ने हाल ही में फिल्ममेकर करन जौहर के घर को रिनोवेट किया है। करन ने घर की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोज को देखकर कोई भी खुश हो सकता है। गौरी ने करन के घर के हर कोने को शानदार तरीके से चमका दिया है, फोटोज…

PREV
18

आपको बता दें कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक नामी इंटीरियर डिजाइनर है।

28

गौरी खान ने कई बॉलीवुड सेलेब्स के घर का इंटीरियर डिजाइन किया है।

38

गौरी खान प्रोड्यूसर करन जौहर के घर को पहले भी रिनोवेट कर चुकी है।

48

एक बार फिर गौरी खान ने करन जौहर के घर को बेहतरीन लुक देने लिए इंटीरियर डिजाइनिंग की है।

58

करन जौहार द्वारा शेयर की गई रिनोवेट की घर की फोटोज एक से बढ़कर एक है।

68

फोटोज में देखा जा सका है कि गौरान खान ने घर के हर कोने को बेहतरीन तरीके से चमका दिया है।

78

इंटीरियर डिजाइनिंग के दौरान गौरी खान ने घर में हरियाली का खास ध्यान रखा है।

Recommended Stories