Sherlyn Chopra Cat Walk On Road. राखी सावंत की शर्लिन चोपड़ा भी लाइमलाइट में बने रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लहंगा-चोली पहन सड़क पर कैट वॉक करती नजर आ रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. शर्लिन चोपड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हरे रंग का लहंगा और गोल्डन चोली में नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो फोटोग्राफर्स को देखते ही अदाएं दिखाना और सड़क पर कैट वॉक करने लगती है। उनका वायरल वीडियो देख लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। एक ने लिखा- ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े ट्रांसजेंडर्स की तरह दिख रही है। एक ने पूछा- कहां से अप्सरा दिख रही है? एक बोला- अप्सरा शब् द का अपमान है ये। एक बोला- ये शूर्पणखा वाली फिलिंग क्यों देती है। एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- राखी सावंत की बिछड़ी हुई बहन लग रही है। एक अन्य ने लिखा- अब इसको भी लत लग गई नौटंकी करने की, इसको पता चल गया कि नौटंकी करेंगे इस तरह की हरकतें करेंगी तो लाइमलाइट में अच्छे से रहेंगे।