Sherlyn Chopra Hot Dance In Rain. शर्लिन चोपड़ा लाइमलाइट में बने रहने के लिए इन दिनों जगह-जगह पर स्पॉट हो रही हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाल साड़ी पहन बारिश में डांस करती दिख रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) भी राखी सावंत की तरह लाइमलाइट में बने रहने के लिए किसी भी हद जाने को तैयार रहती हैं। इन दिनों शर्लिन जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह लाल साड़ी और क्लीवेज शो करता ब्लाउच पहन बारिश में अपनी कातिलाना अदाएं दिखा रही है। हालांकि, लोगों को उनकी अदाएं बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और खरीखोटी सुनाने लगे। एक बोला- इसे सबसे पहले इंडिया से बाहर निकालो। एक अन्य ने लिखा- इस चुड़ैल को देखकर तो बारिश भी रुक जाए। एक ने लिखा- चप्पल मारो बटन कहां हैं। एक ने पूछा- आप लोगों को क्या परेशानी है...इंस्टाग्राम पर अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं..आप क्या संदेश दे रहे हैं। एक ने लिखा- अब कोई इनको रोल नहीं देता है तो सड़क पर ही अश्लीलता फैलाती रहती हैं.. जानती हैं अच्छी तरह से और कोई तो प्रमोट नहीं करेगा। एक ने भड़ास निकालते हुए कहा- इसको मीडिया का अटेंशन चाहिए था और मीडिया का कंटेंट।