Shilp Shetty Help Photographer. हाल ही में शिल्पा शेट्टी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने एक फोटोग्राफर का हाथ थाम कर उसे गिरने से बचाया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. शिल्पा शेट्टी हाल ही में एयरपोर्ट पर क्लासी लुक में स्पॉट हुई। उन्होंने सफेद रंग की आउटफिट के साथ काले रंग का कोट भी कैरी कर रखा था। इसी बीच उनकी फोटोज क्लिक करते वक्त एक कैमरामैन अनबैलेंस हो गया तो शिल्पा ने उसका हाथ थामकर उसे गिरने से बचाया। साथ ही शिल्पा ने उसे संभरकर रहने की सलाह भी दी। उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद कुछ तो उकी तारीफ कर रहे हैं और कुछ गंदे सवाल भी कर रहे हैं। एक ने पूछा- पोर्न स्टार कहां है इसका। एक अन्य ने लिखा- गंदी फिल्म बनाने वाली फैमिली है यह। एक ने सवाल किया- इसका मास्क मैन कहां है। एक ने पूछा- शिल्पा मैडम वो मास्क वाले अंकल आपके साथ नहीं आए क्या। एक ने सवाल पूछा- क्या शिल्पा, सुनील शेट्टी की बहन है। इसी अन्य ने भी कमेंट्स किए। वहीं, कुछ ने शिल्पा को देखकर उनकी तारीफ भी की तो कुछ ने दिलवाले इमोजी के साथ कमेंट्स किए।