
एंटरेटनमेंट डेस्क, Maroon color sadiya, Piya Kala Sadi Song Sautiniya Ke Viral । भोजपुरी इंडस्ट्री में लोकल म्यूजिक और थीम बहुत पसंद की जाती हैं। मौजूदा समय में साड़ी पर बेस्ड गानों की धूम मची हुई है। गुलाबी साड़ी तो पूरे देश में वायरल हुआ था । इसके बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में मैरून साडी सॉन्ग ने दर्शकों, श्रोताओं को जमकर गुदुदाया है । वहीं इंडस्ट्री की टॉप सिंगर शिल्पी राज का “सौतनिया के साड़ी” जमकर वायरल हो रहा है । इसमें उनके साथ राकेश मिश्रा ने अपना स्वर मिलाया है।
निरहुआ और आम्रपाली दुबे का वायरल हुआ मरून साड़ियां में सॉन्ग
भोजपुरी मूवी फसल का एक गाना मरून कलर साड़ियां इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ था। आम्रपाली दुबे और निरहुआ की रोमांटिक केमेस्ट्री ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है।
गुलाबी साड़ियां बना रील बनानों वालों का फेवरेट
इससे पहले मराठी फिल्म इंडस्ट्री का गुलाब सा़ड़ियां ने पूरे देश में धूम मचाई थी। इस पर जमकर रील्स बनाई गईं थीं । इस सॉन्ग की धुन और म्यूजिक सुपरहिट हो चुका है।
'पिया काला साड़ी' भी दर्शकों को आ रहा पसंद
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का पिया काली साड़ी भी रील्स लवर्स को बेहद पसंद आ रहा है। इस सॉन्ग में प्रेमिका अपने प्रेमी को साड़ी लाने की ज़िद कर रही है। वहीं वो ये उलाहना भी दे रही है कि वो इससे पहले किस-किस को साड़ी गिफ्ट कर चुके हैं । इसमें दोनों की नोंकझोंक फैंस को पसंद आ रही है।
शिल्पी राज- राकेश मिश्रा ने सौतिनिया के सड़िया में मचाई धूम
भोजपुरी एक्टर सिंगर राकेश मिश्रा और शिल्पी राज का न्यू भोजपुरी सॉन्ग सौतिनिया के सड़िया भी रिलीज़ के साथ वायरल हो गया है। इसमें राकेश और श्यामली की रोमांटिक केमेस्ट्री दर्शकों को भा गई है। गाने को आजाद सिंह ने लिखा है। संगीत विशाल सिंह ने दिया है।
रील लवर्स को पसंद आ रहे ये गाने
सौतिनिया के सड़िया, मैरून साड़ियां, गुलाबी साड़ियां, पिया काला साड़ी पर जमकर रील बनाई और शेयर की जा रही हैं। वहीं इन गानों पर बनी शॉर्ट क्लिप सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रही है।
ये भी पढ़ें -
BB OTT 3 : कंटेस्टेंट ने इस वजह से बदला सरनेम, इमोशनल हुए D Chaurasia
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।