मुंबई में चल रहे NMACC इवेंट से जुड़े कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इन्हीं से एक वीडियो अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा का भी वायरल हो रहा है। वीडियो देख लोग श्वेता पर भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर प्रोग्राम से जुड़े ढेर सारे वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। एक वीडियो अमिताभ बच्चन की बेटी और नातिन का भी वायरल हो रहा, जिसे देखने के बाद लोग अपनी भड़ास निकाल रहे है। दरअसल, सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि श्वेता बच्चन ब्राइडल लहंगा कैरी किए नजर आ रही है, लेकिन इसके साथ उन्होंने जो ब्लाउज पहना है वह ट्रासपरेंट है, जिसकी वजह से लोग सवाल कर रहे है कि कहां गई अमिताभ की बेटी की प्रतिष्ठा, परंपरा और अनुशासन। वहीं, कुछ ने मजाक उड़ाते हुए यह भी कहा कि श्वेता ब्राइडल लहंगा पहनकर क्यों आई है। एक ने गुस्से में कहा- श्वेता को बच्चन के नाम पर कलंक है। एक बोला- कितना भी प्रमोट कर लो ये नव्या को कभी हीरोइन नहीं बना पाएगी। एक बोला- बहुत ही घटिया ब्लाउज पहना है।