Sunny Deol Son Karan Deol Spotted With Wife. सनी देओल का बेटा करन देओल कुछ घंटे पहले पत्नी दृशा आचार्य के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ। कपल वेकेशन मनाने जा रहे हैं। इस मौके पर दोनों ने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज भी दिए।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) का बेटा करन देओल (Karan Deol) पत्नी दृशा आचार्य के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आया। दोनों का ही कूल देखने को मिला। कार से उतरते ही दोनों ने पहले अपना लगैज संभाला और फिर आगे बढ़े। इसी बीच फोटोग्राफर्स ने दोनों को पोज देने के लिए आवाज दी। करन-दृशा ने उन्हें मायूस नहीं किया और पोज दिए। वहीं, करन ने फैन्स को खुश करते हुए उनके साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई। बता दें कि करन-दृशा की शादी इसी साल धूमधाम से हुई थी। बात करन के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने फिल्म पल पल दिल के पास से डेब्यू किया था, लेकिन ये सुपरफ्लॉप साबित हुई। इसके बाद करन ओटीटी पर आई फिल्म वैले में नजर आए। वैसे, करन लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं।