सुष्मिता सेन बीती रात बेटी के साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने कैमरामैन को जबरदस्त पोज दिए। उनका बॉसी लुक वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुष्मिता सेन हार्ट अटैक से उबरने के बाद दोबारा लाइमलाइट में आ गई है। बीती रात वह छोटी बेटी के साथ डिनर करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने ब्लैक वेलवेट का आउटफिट कैरी कर रखा था, जिसमें उनका बॉस लुक देखने को मिला। खुले बाल और कॉन्फिडेंट नजर आई सुष्मिता की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनका वीडियो देख एक ने लिखा- इस जनरेशन की एक्ट्रेसेस से तो यह 90 के दशक की हीरोइन ज्यादा रियल और खूबसूरत दिखती है। एक अन्य ने लिखा- आज भी वहीअदा है। एक ने तारीफ करते हुए लिखा- सच में सुष्मिता सेन कितनी स्मार्ट है, इतनी उम्र में भी ये लोग कैसे खुद को मेंटेन करते हैं। एक बोला- कितनी सेक्सी लग रही है। एक बोला- फ्लाइंग किस मस्त स्टाइल में दिया। एक बोला- जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही है वैसे-वैसे यह और जवान दिख रही है। इसी तरह कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी भी कमेंट बॉक्स में शेयर की।