हाल ही में एक अवार्ड शो में शोभिता साड़ी पहनकर पहुंची थी । इस दौरान भीड़ में से आवाज़ आई आप साड़ी में भी बहुत हॉट लगती हो, इस पर शोभिता ने अपनी पल्लू झटक दिया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, The Night Manager 2 Sobhita Dhulipala Video : अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपाला की वेब सीरीज द नाइट मैनेजर ( The Night Manager 2) को दर्शकों का बेहतर रिस्पांस मिल रहा है । इस बीच एक्ट्रेस शोभिता लाइम लाइट बटोर रही हैं । हाल ही में वेब सीरीज़ के प्रमोशन में अनिल कपूर के साथ पूरी टीम नज़र आई थी । इस दौरान अनिल कपूर ने शोभिता की कमर पकड़कर पोज दिए थे, जिसपर खासा बवाल हुआ था। वहीं हाल ही में एक अवार्ड शो में शोभिता साड़ी पहनकर पहुंची थी । इस दौरान भीड़ में से आवाज़ आई आप साड़ी में भी बहुत हॉट लगती हो, इस पर शोभिता ने अपनी पल्लू झटक दिया । वीडियो में देखें शोभिता की ये दिलफरेब अदा...