हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हॉलैंड और जेंडाया आज यानि 31 मार्च को मुंबई पहुंचे। टॉम हॉलैंड को उनके फैंस 'स्पाइडर मैन' कहकर बुलाते हैं । टॉम हॉलैंड और जेंडाया भारत क्यों आए हैं, इसको लेकर फैंस में बहुत एक्साइटमेंट हैं ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हॉलैंड और जेंडाया आज यानि 31 मार्च को मुंबई पहुंचे। टॉम हॉलैंड को उनके फैंस 'स्पाइडर मैन' कहकर बुलाते हैं । टॉम हॉलैंड और जेंडाया भारत क्यों आए हैं, इसको लेकर फैंस में बहुत एक्साइटमेंट हैं । कहीं ये दोनों भारत घूमने तो नहीं आए हैं । ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं । बता दें कि टॉम हॉलैंड और जेंडाया दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं । वे अक्सर साथ देखे जाते हैं। वहीं उनकी शादी के चर्चे भी मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसे में क्या दोनों अपने रिश्ते को भारत में ऑफीसियल करेंगे, ऐसे कई सवाल फैंस के मन में उठ रहे हैं। बता दें कि टॉम भारत और भारतीयों को बेहद पसंद करते हैं । अब जबकि दोनों इंडिया पहुंचे हैं तो उनके फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच गया है ।