Top Gun एक्टर Val Kilmer का निधन, बेटी ने बताई मौत की असली वजह

सार

Val Kilmer Passed Away: हॉलीवुड स्टार वेल किल्मर, जो 'बैटमैन' और 'टॉप गन' में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे, का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी बेटी मर्सिडीज ने निमोनिया को उनकी मौत का कारण बताया।

Who Was Val Kilmer: हॉलीवुड स्टार वेल किल्मर का निधन हो गया है। वे 65 साल के थे। उन्होंने लॉस एंजिल्स में अंतिम सांस ली। 'बैटमैन' और 'टॉप गन' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग की छवि छोड़ने वाले वेल किल्मर की मौत की खबर ने उन्हें सदमे में डाल दिया है और हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर उनके चेहरे स्टार को ऐसा क्या हुआ था कि वे दुनिया को अलविदा कह गए। एक बयान में वेल किल्मर की बेटी मर्सिडीज ने उनकी मौत की वजह बताई है।

कैसे हुआ हॉलीवुड स्टार वेल किल्मर का निधन?

मर्सिडीज ने यूएस मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके पिता वेल किल्मर को निमोनिया हो गया था और लॉस एंजिल्स में उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार (1 अप्रैल) को उनका निधन हो गया। इसी इंटरेक्शन के दौरान मर्सिडीज ने यह भी बताया कि उनके पिता को 2014 में गले का कैंसर डायग्नोज़ हुआ था। लेकिन प्रॉपर इलाज के चलते वे एकदम ठीक हो गए थे। वेल किल्मर की ट्रेकियोटॉमी सर्जरी हुई थी, जिसकी वजह से उनकी आवाज़ प्रभावित हुई और उन्हें एक्टिंग करियर में इसका खामियाजा उठाना पड़ा था। हालांकि, 2022 में 'टॉप गन : मेवरिक' से उन्होंने पर्दे पर वापसी कर ली थी। इस फिल्म में उन्हें टॉम क्रूज के साथ पायलट आइसमैन के रोल में देखा गया था।

Latest Videos

मिडिल क्लास फैमिली में पैदा हुए थे वेल किल्मर

वेल किल्मर का जन्म 31 दिसंबर 1959 को हुआ था और उनका पूरा नाम वेल एडवर्ड किल्मर था। वे मिडिल क्लास फैमिली में पैदा हुए और इसी स्थिति में उनका पालन-पोषण हुआ। वेल किल्मर उस वक्त 17 साल के थे, जब वे न्यूयॉर्क के सबसे पॉपुलर ड्रामा कंजर्वेटरी में से एक जूलियार्ड स्कूल में दाखिला लेने वाले सबसे युवा स्टूडेंट बने थे।1984 में उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था और 1985 में आई कॉमेडी फिल्म 'रियल जीनियस' से उन्हें पहचान मिली थी। 1986 में 'टॉप गन' में नज़र आए और आइसमैन के उनके किरदार ने दर्शकों का दिल जीता। 2022 में आई 'टॉप गन : मेवरिक' उनकी आखिरी फिल्म थी। 

बात अगर पर्सनल लाइफ की करें तो वेल किल्मर ने 1988 में जोआन व्हाॅली से शादी की, जिनसे उनका 1996 में तलाक हो गया था। उनके दो बच्चे हैं। बेटी मर्सिडीज का जन्म 1991 और बेटे जैक का जन्म 1995 में हुआ था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP Board Result: पिता चलाते हैं दुकान, बेटी Mehak Jaiswal ने स्टेट में किया टॉप
Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तान ने फिर दिखाई आंख, दी धमकी । Shimla Agreement । Abhishek Khare