Published : Jul 10, 2025, 09:21 PM ISTUpdated : Jul 12, 2025, 05:52 PM IST
मुंबई में काफी दिनों से चर्चा में रही एक Magazine ने अपना पहला एडीशन लॉन्च कर दिया है। इसमें सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने भी शिरकत की। अब उनके इस लुक पर फैंस ने रिएक्ट किया है।
ग्लैमरस लुक को प्रमोट करने वाली एक Magazine ने अपना पहला एडीशन लॉन्च कर दिया है। मैग्जीन ने अपने आमंत्रण पत्र में लिखा- आज के कल्चर को नया आकार देने वाले नए लोगों के सम्मान में हमारा पहला इंडेक्स। इसमें उर्फी जावेद ने भी शिरकत की है।
29
मैग्जीन ने ये जश्न मनाने के लिए, मुंबई के सोहो हाउस में एक प्रायवेट डिनर और उसके बाद ग्लैमर नाइट का आयोजन किया था।
39
मैग्जीन की इस इवेंट में कंट्रोवर्सियल स्टार उर्फी जावेद ने भी शिरकत की। वे सिल्वर शॉर्ट ड्रेस में बेहद बिंदास अंदाज में नजर आईं।
रेड कार्पेट इवेंट में उर्फी जावेद ने अपने एक्सपेरिमेंटल फैशन स्टेटमेंट से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
59
उर्फी जावेद ने इस इवेंट के लिए साइनिंग सिल्वर एम्बेलिश्ड बॉडीसूट और ड्रामेटिक पिंक और मिंट ग्रीन प्रिंटेड केप के साथ खुद को स्टाइल किया था। प्लेटफॉर्म हील्स और चोकर नेकलेस उर्फी जावेद के ग्लैमरस लुक को और भी निखार रहे थे।
69
उर्फी ने रेड कॉर्पेट पर अपनी बेबाक स्टाइल से एक बार फिर फैंस को एक्साइटेड कर दिया। स्ट्रैपलेस आउटफिट में वे फुल कॉन्फीडेंट नजर आ रही थीं।
79
उर्फी जावेद लंबे समय से पैपराज़ी की फेवरेट बनी हुई है। इस वजह से वे सोशल मीडिया सेंसेशन भी बनी हुई हैं। उनके स्टाइलिंग ऑप्शन अक्सर वायरल हो जाते हैं ।
89
उर्फी जावेद के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे रियलिटी शो "फॉलो कर लो यार" टाइटल वाली एक वेब सीरीज़ से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
99
"फॉलो कर लो यार" सेलेब्रिटी के साथ इंटरव्यू वाला शो है। इसमें उर्फी जावेद सोशल मीडिया कल्चर को एक्सप्लोर करती नज़र आई। अमेज़न प्राइम वीडियो पर 23 अगस्त 2024 को उर्फी जावेद का ये शो रिलीज हुआ था। फैंस ने इसे पसंद भी किया था।