उर्फी जावेद: पैसा ही सब कुछ? रॉल्स रॉयस का सपना और हैरान करने वाले खुलासे

Published : Nov 21, 2024, 08:57 AM IST
Urfi Javed Stops Wearing Bra

सार

उर्फी जावेद ने पैसे के प्रति अपने प्रेम, रॉल्स रॉयस खरीदने की इच्छा और ज़िंदगी के कुछ हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। उनके अनुसार, पैसा ही ज़िंदगी है और खुशियों की कुंजी भी।

उर्फी जावेद का नाम सुनते ही अजीबोगरीब कपड़ों वाली एक्ट्रेस की छवि सामने आती है. कभी बिना कपड़ों के, तो कभी हाथ में जो भी चीज़ मिल जाए, उससे शरीर के अंगों को ढककर पोज़ देती नज़र आती हैं. हर रोज़ कपड़ों की वजह से ट्रोल होना उन्हें काफ़ी पसंद है. इसी वजह से उन्हें मुंबई के एक रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं मिली, कोई उन्हें घर किराए पर नहीं दे रहा है, ऐसी शिकायतें करती रहती हैं, लेकिन उनके अजीबोगरीब कपड़े पहनने का सिलसिला जारी है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने 'मेरी छाती सपाट है' लिखा एक डिजिटल बोर्ड लगाकर घूमी थीं, और फिर छाती पर उड़द रखकर खूब चर्चा बटोरी थी. उड़द उनके शरीर पर रेंगती हुई दिख रही थी, ऐसा वीडियो उन्होंने शेयर किया था.

अब एक्ट्रेस ने अपने कपड़ों, ड्रेसिंग सेंस, आलोचनाओं और अपनी ज़िंदगी में पैसे की अहमियत पर बात की है. उन्होंने कहा, “मैं जो भी करती हूँ, अपने लिए करती हूँ. मुझे किसी को इम्प्रेस नहीं करना. किसी लड़की को इम्प्रेस करने का मेरा कोई इरादा नहीं है, न ही किसी महिला का सशक्तिकरण करने का. मैं ये सब फ़ेमस और अमीर बनने के लिए कर रही हूँ. इसके अलावा मेरा कोई मकसद नहीं है. कोई कुछ भी कहे, मुझे फ़र्क़ नहीं पड़ता. किसी को मुझे देखकर इम्प्रेस होने की ज़रूरत नहीं है.”

ज़्यादा पैसा मिलने पर क्या करेंगी, इस सवाल पर उर्फी ने कहा, "मैं रॉल्स रॉयस कार ख़रीदूँगी. ये मेरी ख्वाहिश है." उन्होंने आगे कहा, "मुझे पैसा बहुत पसंद है. पैसा हो तो कुछ भी कर सकते हैं. हर किसी की ज़िंदगी में पैसे से ज़्यादा अहम कुछ नहीं होता. कहते हैं पैसा हो तो खुशियाँ नहीं मिलतीं. लेकिन ये झूठ है. पैसा हो तो खुशियाँ भी मिलती हैं. ज़िंदगी में जो चाहे कर सकते हैं. पैसा ही सबकुछ है. पैसा ही ज़िंदगी है. पैसे से सबकुछ मुमकिन है." एक्ट्रेस ने कहा, "पैसा होगा तो ही लोग आपके साथ रहेंगे. अपने आसपास के लोगों को खुश रखने के लिए पैसा ही ज़रूरी है. पैसा नहीं तो ज़िंदगी में कुछ नहीं."

उर्फी की इस बात पर कुछ लोगों ने उनकी तारीफ़ की, तो कुछ लोग पैसे से खुशियाँ ख़रीदने वाली बात पर सहमत नहीं हुए. कई लोगों ने कहा कि कई अमीर लोग करोड़ों रुपये खर्च करने को तैयार रहते हैं, फिर भी उनकी ज़िंदगी में खुशियाँ नहीं होतीं. हर अमीर इंसान की ज़िंदगी खुशहाल नहीं होती. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने काफ़ी हंगामा मचाया था, जब उन्होंने कहा था कि पिछले तीन सालों से उन्होंने किसी के साथ सेक्स नहीं किया है. किसी लड़के को किस भी नहीं किया है. किसी के साथ रोमांटिक बातें भी नहीं की हैं. ये सब उन्होंने सार्वजनिक रूप से बिना किसी झिझक के बताया था. अब एक 15 साल के लड़के ने उनसे सीधा यही सवाल पूछ लिया! इस बारे में एक्ट्रेस ने बताया कि एक लड़के का ऐसा सवाल पूछना उन्हें हैरान कर गया. अपनी माँ और बहनों के सामने सार्वजनिक रूप से लड़के द्वारा ऐसा सवाल पूछे जाने पर एक्ट्रेस हैरान रह गईं. इस बारे में एक्ट्रेस के लिखते ही लोगों के बीच बहस छिड़ गई.

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल