Urfi Javed Bold Transparent Dress. उर्फी जावेद एक बार फिर मुंबई की सड़कों पर हद से ज्यादा बोल्ड कपड़े पहन घूमती नजर आई। उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग गालियां देकर भड़ास निकाल रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. उर्फी जावेद एक बार फिर मुंबई की सड़कों पर बोल्ड और हॉट ड्रेस में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने इतनी जालीदार ड्रेस पहन रखी थी कि उनके इनरवियर साफ नजर आ रहे थे। सड़कों पर घूमते और मोबाइल पर किसी से हंसी मजाक करते उर्फी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर लोग भड़ास निकाल रहे हैं। एक ने उर्फी को देखते ही डिस्लाइक बटन दबाने को कहा। एक अन्य ने उर्फी को बेशर्म औरत तक कह दिया। एक बोला- यह गॉर्जियस नहीं वल्गर दिखती हैं। एक बोला- लड़कियों के नाम पर कलंक। एक बोला- सबसे दुख की बात यह है कि इसे बता ही नहीं कि कब और कहां क्या पहनना है। एक बोला- इसको गॉर्जियस नहीं बेशर्म कहते हैं। इसी तरह कईयों ने उर्फी पर भद्दे कमेंट्स किए।