उर्फी जावेद अपनी बोल्ड और सेक्सी ड्रेसेस है सभी का ध्यान अपनी ओर खींच देती है। कुछ मिनट पहले ही एक बार फिर उर्फी हद से ज्यादा हॉट लुक में नजर आई। उनका वायरल वीडियो देखकर लोग उनपर भद्दे कमेंट्स कर रहे है और गालियां भी दे रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. उर्फी जावेद अपनी हॉटनेस के लिए फेमस है। वह आए दिन मुंबई की सड़कों पर सेक्सी और बोल्ड कपड़ें पहने घूमती नजर आती है। कुछ मिनट पहले ही उर्फी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बदन पर हरे रंग जाल लपेटे नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने बालों में गजरा भी लगा रखा है। उनका वीडियो वायलर हो रहा है, जिसमें देखने के बाद लोग जमकर भड़ास निकाल रहे है। एक ने बोला- मेंटल जावेद तो दूसरे ने लिखा- नॉनसेंस। एक अन्य ने लिखा- फैशन डिजास्टर। एक ने गुस्सा होते हुए लिखा- अपने मां-बाप के बारे में तो सोच लो एक बार। एक बोला- तो ये इसे फैशन कहती है। एक ने भड़ासी निकालते हुए लिखा- जबसे बिग बॉस से लात खाके घर से बेघर हुई है तब से ही इसके दिमाग का ऊपर का माला खाली हो गया है और टैलेंट तो कुछ है नहीं मैडम के अंदर इसलिए इस तरह की ओछी हरकतें करके सस्ती लोकप्रियता हालिस करना चाहती हैं। आपको बता दें कि हाल ही में करीना कपूर ने उर्फी के फैशन की जमकर तारीफ की थी।