बीती शाम मुंबई में आयोजित एक इवेंट में उर्फी जावेद बेहद बोल्ड और हॉट आउटफिट में नजर आई। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सनी लियोनी को गले लगाती नजर आ रही है। वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी सेक्सी और हॉट आउटफिट्स के लिए फेमस उर्फी जावेद बीती शाम मुंबई में हुए एक इवेंट में शामिल हुई। इवेंट में पहुंची उर्फी ने रिवीलिंग पर्पल कलर का टॉप और बैगी पैंट कैरी कर रखी थी। इस दौरान उनकी मुलाकात सनी लियोनी से भी हुई। उर्फी, सनी का हाथ पकड़कर स्टेज पर लाई और फिर गले लगाया। इसके बाद दोनों ने कैमरामैन को पोज दिए। दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- सनी लियोनी को भी शर्म आ रही है। दूसरे ने लिखा- देख तेरे संसार की हालत क्या हो गईं भगवान, कितना बदल गया इंसान। एक ने कमेंट किया- सनी लियोनी उसे ठीक से गले भी नहीं लगा पा रही क्योंकि यह बहुत अजीब और परेशान लग रही थी। एक अन्य ने लिखा- सनी लियोनी सोच रही होगी कि ये कुछ ज्यादा ही हो गया। एक बोला- रमजान में ये सब, तुम भुगतो की उर्फी। एक ने गुस्सा में लिखा-0 ये भी क्यों पहना है इसने, हद हो गई बदतमीजी की।