हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। जिसमें राघव चड्ढा, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और संजय सिंह दिखाई दे रहे हैं। इसमें राघव के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जमकर भांगड़ा किया । वहीं अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह उनका साथ देते दिख रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क । परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बाद हनीमून के लिए निकल चुके हैं । इस कपल ने 24 सितंबर, 2023 को उदयपुर के द लीला पैलेस होटल में सात फेरे लिए थे । वर-वधु ने पंजाबी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ एक दूसरे को अपना जीवसाथी बनाया है ।
अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान ने किया भांगड़ा
इस शादी में मीडिया को एंट्री नहीं थी । वहीं मेहमानों के मोबाइल पर भी टेप लगाए गए थे । वहीं अब इस हाइटेक शादी के वीडियो और पिक्स वायरल हो रही हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। जिसमें राघव चड्ढा, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और संजय सिंह दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान ढोल बज रहा है, जिसपर राघव के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जमकर भांगड़ा किया । वहीं अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह उनका साथ देते दिख रहे हैं। वीडियो में राघव चड्ढा ने भी भांगड़ा किया था । ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है।