मुंबई पुलिस के किसी थाने ने सिंघम अवतार वाले गणेश का निर्माण कराया । पुलिस ऑफीसर के साथ टीवी इंडस्ट्री के पॉप्युलर एक्टर शिव ठाकरे ने इस बेहद अनोखी मूर्ति पर से पर्दा हटाया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । महाराष्ट्र खासकर मुंबई में गणेशोत्सव का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । इसके लिए काफी पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं । इस वर्ष गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को है। इससे पहले घरों, ऑफिस, थानों में गणेश की स्थापना की तैयारियां शुरू हो चुकी है।
मुंबई पुलिस भी धूमधाम से गणेशोत्सव मनाती है। 10 दिनी आयोजन में वह कई सेलेब्रिटी को भी आमंत्रित करती है। हाल ही में मुंबई पुलिस के किसी थाने ने सिंघम अवतार वाले गणेश का निर्माण कराया । पुलिस ऑफीसर के साथ टीवी इंडस्ट्री के पॉप्युलर एक्टर शिव ठाकरे ने इस बेहद अनोखी मूर्ति पर से पर्दा हटाया । इस मौके का वीडियो अब वायरल हो गया है।