शर्मिष्ठा पैनोली की विवादित पोस्ट में क्या था?
बताया जाता है कि शर्मिष्ठा ने एक पाकिस्तानी यूजर को जवाब देते हुए वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 पर्यटकों की हत्या के बदले में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाया था। रिपोर्ट्स की मानें तो शर्मिष्ठा ने वीडियो में गालियों का इस्तेमाल किया था और पाकिस्तान के प्रति नरम रुख रखने के लिए यूट्यूबर रणवीर अल्लाहवादिया के साथ बॉलीवुड सेलेब्स पर भी निशाना साधा था और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें लताड़ लगाई थी।