कंगना रनोट हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान वह सफेद साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही थी। उन्होंने कैमरामैन को जमकर पोज भी दिए। फोटोग्राफर्स से बात करते हुए कंगना ने कुछ ऐसा कह दिया कि सभी चौंक गए। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान कंगना ने सफेद साड़ी, हाफकट ब्लाउज और नेकलेस पहना हुआ था। गॉगल लगाए वह बेहद खूबसूरत दिख रही थी। कंगना ने कैमरामैन को पोज भी दिए और उन्होंने यह भी बताया कि वह कहां जा रही हैं। उन्होंने कहा आप लोग नहीं पूछ रहे तो मैं ही बता देती हूं कि सजधज कर कहां जा रही हूं। इस पर फोटोग्राफर्स कहते हैं कि हमें आपसे डर लगता है। फिर कंगना कहती है- लगना ही चाहिए, अगर आप समझदार है तो डर लगना ही चाहिए। कंगना के वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक बोला- क्यों डर लगना चाहिए, विष कन्या कहीं डस न ले। एक अन्य ने लिखा- घमंड कब चूर-चूर होगा पता नहीं। इसी तरह अन्य ने भई कमेंट्स किए।