2025 की वो 6 फिल्में जिनका हर कोई हुआ दीवाना, सिनेमाघरों में दिखा जबरदस्त क्रेज

Published : Dec 20, 2025, 07:00 AM IST

2025 में कईयों की जिंदगी में बदलवा हुए। वहीं, मनोरंजन जगत में काफी कुछ देखने और सुनने को मिला। इस साल कुछ ऐसी फिल्में आई जिनका क्रेज और दीवानगी सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक देखने को मिली। इस पैकेज में ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बता रहे हैं।

PREV
16
फिल्म धुरंधर

डायरेक्टर आदित्य धर की हालिया रिलीज फिल्म धुरंधर का इस साल जैसा क्रेज देखने को मिला वो वाकई यकीन करने से परे हैं। फिल्म देखने के लिए हर उम्र के लोग दीवाने हो रहे हैं। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन, हर स्टार ने फिल्म में कमाल की परफॉर्मेंस दी। मूवी अभी तक 721.51 करोड़ कमा चुकी है।

26
फिल्म सैयारा

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ने सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक की महफिल लूट ली। जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो थिएटर्स में लोग दीवाने हुए नजर आए। इसके गाने और स्टोरीलाइन ने सभी को आकर्षित किया। डायरेक्टर मोहित सूरी की इस फिल्म ने 579.23 करोड़ का बिजनेस किया।

ये भी पढ़ें... 2025 में अक्षय खन्ना-अजय देवगन या सलमान खान, किसकी सबसे ज्यादा फिल्में आईं?

36
फिल्म कांतारा चैप्टर 1

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की गरज भारत के साथ विदेशों में भी देखने मिली। इस फिल्म के टिकिट पाने के लिए लोग लंबी-लंबी लाइनों तक में खड़े रहे। फिल्म का गदर बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिला। इसने 850–900 करोड़ तक का बिजनेस किया।

46
फिल्म छावा

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने रिलीज के साथ लोगों पर जादू किया। इस ऐतिहासिक फिल्म का क्रेज भी 2025 में जमकर देखने को मिला। फिल्म में विक्की द्वारा निभाए गए किरदार की खूब तारीफ हुई। लक्ष्मण उतेकर की इस फिल्म ने 809 करोड़ कमाए।  

56
फिल्म कुली

रजनीकांत की इस साल आई फिल्म कुली का क्रेज इसकी रिलीज से पहले से देखने को मिला। जिस दिन मूवी रिलीज हुई, आधी रात से सिनेमाघरों के बाहर जश्न सा माहौल दिखा। फैन्स बैंड बाजा लेकर नाचते-गाते फिल्म देखने पहुंचे। डायरेक्टर लोकेश कनगराज की इस फिल्म ने 675 करोड़ कमाए।

66
फिल्म दे कॉल हिम ओजी

पवन कल्याण की इस साल आई मूवी दे कॉल हिम ओजी ने सिनेमाघरों में खूब गदर किया। लंबे समय बाद रिलीज हुई  इस फिल्म के लिए लोगों की दीवानगी देखते ही बनती थी। फैन्स थिएटर्स के बाहर जश्न मनाते और पटाखे फोड़ते भी दिखे। डायरेक्टर सुजीत की इस फिल्म ने 293.65–300 करोड़ कमाए।

ये भी पढ़ें... Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना

Read more Photos on

Recommended Stories