
देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम देखी जा रही हैं। ऐसे में हर साल की तरह इस बार भी कई टीवी सेलेब्स अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना कर रहे हैं। देखिए कैसे युविका चौधरी अपने बेटे के साथ गणेश जी की मूर्ति लेने पहुंचे। जहां एक्ट्रेस लाल सूट पहने और माथे पर तिलक लगाए नजर आईं। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी बप्पा को अपने घर ले जाने के लिए पहुंचे। एक्टर बप्पा की आरती करते हुए भी नज़र आ रहे हैं। मुंबई में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने गणेश चतुर्थी से पहले अपने घर गणपति बप्पा का स्वागत किया। दोनों ने खुशी से बप्पा को घर लाते हुए भक्तिभाव और उत्साह का माहौल बनाया।