टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उनके तलाक के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, आकांक्षा ने ख़बरों का खंडन कर दिया है। जानिए कपल के बीच उम्र के अंतर और नेट वर्थ आदि के बारे में.…
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की उम्र में तकरीबन 10 साल का अंतर है। गौरव का जन्म 1981 में हुआ था और वे 45 साल के हो चुके हैं। वहीं आकांक्षा की उम्र 35 साल बताई जाती है। उनके जन्म का साल 1991 बताया जाता है।
25
गौरव खन्ना का करियर 20 साल से ज्यादा का
गौरव खन्ना को टीवी इंडस्ट्री में काम करते हुए 20 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। गौरव ने 2005 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्हें 2006 में आए टीवी शो 'भाभी' से पहचान मिली थी। वे 'कुमकुम : एक प्यारा सा बंधन' और 'अनुपमा जैसे फिक्शन शोज में नज़र आए और रियलिटी शो 'सेलेब्रिटी मास्टर शेफ' और 'बिग बॉस 19' के विनर रह चुके हैं। जाहिरतौर पर गौरव आकांक्षा से ज्यादा पॉपुलर हैं।
आकांक्षा चमोला टीवी इंडस्ट्री में 10 से ज्यादा साल से
आकांक्षा चमोला के डेब्यू शो के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन उन्हें टीवी इंडस्ट्री में काम करते हुए 10 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। उन्होंने 'स्वरागिनी : जोड़े रिश्तों का सफ़र', 'संतोषी मां', 'ये है आशिकी', 'क्राइम पेट्रोल', रिवाइंड वाला लव' और 'कैसे मुझे तुम मिल गए' जैसे सीरियल्स में काम किया है।
45
गौरव खन्ना नेट वर्थ Vs आकांक्षा चमोला की संपत्ति
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, गौरव खन्ना के पास आज की तारीख में 35-40 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई जाती है। वहीं, आकांक्षा चालों की नेट वर्थ 8-10 करोड़ रुपए आंकी जाती है। दोनों ने टीवी शोज, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए कमाई करते हैं।
10 साल से ज्यादा पुराना गौरव खन्ना-आकांक्षा चमोला का रिश्ता
आकांक्षा चमोला और गौरव खन्ना का रिश्ता 10 साल से भी पुराना है। 2016 में गौरव खन्ना ने खुद खुलासा किया था कि वे टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला को दते कर रहे हैं। 24 नवम्बर 2016 को कानपुर में कपल की शादी हुई। दोनों अपने रिश्ते को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इंटरव्यू में कई बार साफ कर चुके हैं कि वे एक-दूसरे की सोच और फैसलों की इज्जत करते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।