कंगना रनौत ने अनन्या पांडे को बताया Bolly-bimbo तो इस एक्टर-डायरेक्टर ने ली चुटकी,कहा-'पूरी उतार दी बेचारी की'

Published : May 17, 2022, 03:03 PM ISTUpdated : May 17, 2022, 03:07 PM IST
कंगना रनौत ने अनन्या पांडे को बताया Bolly-bimbo तो इस एक्टर-डायरेक्टर ने ली चुटकी,कहा-'पूरी उतार दी बेचारी की'

सार

एक नेशनल टीवी कार्यक्रम में अनन्या पांडे को ट्रोल करना 'अनुचित' है, कमाल खान ने उन्हें  'पूरी उतरी बेचारी की' कहते हुए जोर से अट्टाहास भी किया है। अनन्या पांडे को उनका सपोर्ट जरुर मिला है, लेकिन एक्टर-निर्देशक  अपने कॉमेन्ट के बाद जिस तरह से हंसे हैं, उससे ये कटाक्ष जैसा ही लगा।

इंटरटेनमेंट डेस्क,  Kangana Ranaut told Ananya Pandey Bolly-bimbo : बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत मायानगरी के स्टार किड्स को गाहे-बगाहे अपने निशाने परलेती रहती हैं। बिंदास तो वो हैं ही, वहीं वाकपटुता में भी कम नहीं हैं। कंगना ने एक बार फिर लॉकअप वाले अंदाज में बी-टाउन की नई-नवेली एक्ट्रेस अनन्या पांडे को को निशाने पर लेते हुए उनका मज़ाक उड़ाया है। वहीं इस पर Kamal R Khan ने मजेदार कॉमेन्ट किया है। 
 

कमाल आर खान ने दोनों मिक्स क्लिप की ट्वीट-

 

अनन्या पांडे को ट्रोल करना 'अनुचित' 
KRK का कहना है कि कंगना रनौत के एक नेशनल टीवी कार्यक्रम में अनन्या पांडे को ट्रोल करना 'अनुचित' है, कमाल खान ने उन्हें  'पूरी उतरी बेचारी की' कहते हुए जोर से अट्टाहास भी किया है। अनन्या पांडे को कमाल आर खान में सपोर्ट जरुर मिला है, लेकिन एक्टर-निर्देशक ने अपने कॉमेन्ट के बाद जिस तरह से हंसे हैं, उससे ये कटाक्ष जैसा ही लगा है।

 Bolly-bimbo को कंगना ने अपने अंदाज में बताया
कंगना रनौत इस समय अपकमिंग फिल्म धाकड़ के प्रमोशन में विजी हैं। इसके लिए वो बीते दिनों द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show ) में पहुंचीं थी, यहां कपिल शर्मा ने रनौत से Bolly-bimbo का मतलब पूछ लिया, इसके बाद तो जैसे कंगना को मौका मिल गया हो, उन्होंने झट से जीभ से नाक को छूने की एक मुद्रा बनाते हुए इसका जवाब दिया।  बता दें कि इसी शो में कुछ दिनों पहले अनन्या पांडे ने ऐसी ही मुद्रा बनाकर इसे अपना टेलेंट बताया था। अब कंगना ने बिना उनका नाम लिए उनकी काबिलयत का मज़ाक उड़ाया है। कपिल के सवाल पर कंगना ने कहा कि Bolly-bimbo वो होती हैं, जो अपनी टंग से अपनी नोज को टच कर सकती हैं।  

कंगना के ट्रोलिंग पर एसआरके का तंज
हालांकि कंगना ने अनन्या के नाम का जिक्र नहीं किया, लेकिन प्रशंसकों ने तत्काल पुरानी क्लिप को ढूंढ़कर उसे कंगना के इस एक्ट से रिलेट कर दिया। वहीं इस क्लिप पर रिएक्शन देते हुए, केआरके ने एक ट्वीट में कहा, "यह अनुचित है। #KanganaRanaut को @ananyapandayy का इस तरह मजाक नहीं बनाना चाहिए। पूरी उतारा बेचारी की।"

और पढ़ें...

पंडित शिवकुमार शर्मा के अंतिम संस्कार से आई उस्ताद जाकिर हुसैन की ऐसी फोटो कि देखकर नहीं रुक रहे लोगों के आंसू

'धाकड़' को लेकर सलमान ने जो लिखा, वह देख इमोशनल हुईं कंगना, बोलीं- अब नहीं कहूंगी कि इंडस्ट्री में अकेली हूं

कंगना रनोट के निशाने पर बॉलीवुड, बोलीं- ईद पार्टी में सबने धाकड़ की तारीफ़ की, फिर पब्लिकली चुप्पी क्यों?

आखिर क्यों नहीं हो पा रही 35 साल की कंगना रनोट की शादी, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताई असली वजह

कमल हासन के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज, फिल्म 'विक्रम' के पहले गाने पर लगा केंद्र सरकार का मजाक उड़ाने का आरोप

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई