करीना कपूर खान के बेटे तैमूर ने दिखाया जबरदस्त एडवेंचर, ट्रम्पोलिन पार्क में क्यूट नवाब ने दिखाई फाइटिंग स्किल

Published : May 17, 2022, 01:42 PM ISTUpdated : May 17, 2022, 02:18 PM IST
करीना कपूर खान के बेटे तैमूर ने दिखाया जबरदस्त एडवेंचर, ट्रम्पोलिन पार्क में क्यूट नवाब ने दिखाई फाइटिंग स्किल

सार

एक्ट्रेस करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan)  ने अपने  बेटे की शानदार झलक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है । इस वीडियो को देखकर तो लोग जैसे उनके बेटे तैमूर पर फिदा ही हो गए हैं। स्टार किड की एजवेंचर ट्रिप देखकर आप भी सरप्राइज हो जाएंगे। इस वीडियो में भारी-भरकम सेफ्टी किट पहनकर छोटे नवाब बेहतरीन तरीके से क्लाइबिंग कर रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kareena Kapoor shared the video of son Taimurs adventure trip : करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान इंटरनेट सनसनीहै । तैमूर की हर अदा बहुत क्यूट होती है। पापराज़ी ( paparazzi's) की फेवरेट लिस्ट में शुमार इस बच्चे को लेकर जब भी उसकी मां करीना कपूर कहीं नजर आ जाती हैं तो पिक्स औऱ वीडियो तेजी से वायरल होता है। वहीं यदि करीना कपूर कोई वीडियो खुद शेयर करें तो समझ जाएं कि वह उनके फैंस के लिए कितना स्पेशल वीडियो होगा। 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो

एक्ट्रेस करीना कपूर ( Kareena Kapoor Khan) ने अपने बड़े बेटे की शानदार झलक अपने सोशल मीडिया हैंडल शेयर की है । इस वीडियो को देखकर तो लोग जैसे उनके बेटे तैमूर पर फिदा ही हो गए हैं। स्टार किड की एजवेंचर ट्रिप देखकर आप भी सरप्राइज हो जाएंगे। इस वीडियो में भारी-भरकम सेफ्टी किट पहनकर छोटे नवाब बेहररीन तरीके से क्लाइबिंग कर रहे हैं। 

ट्रैम्पोलिन पार्क में दिखाए सासिक करतब

स्टार किड ने हाल ही में एक ट्रैम्पोलिन पार्क ( trampoline park) का विजिट किया है।र करीना ने अपने बेटे की ट्रम्पोलिन और अन्य मजेदार एक्टविटी का वीडियो शेयर किया है। इसमें तैमूर खेलकूद रहा है। करीना ने  अपने इंस्टा अकाउंट पर बैक टू बैक दो वीडियो शेयर किए हैं।

तीन  अलग-अलग वीडियो में दिखाए क्यूट नवाब के तेवर
एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है "फनडे" । क्लिप में तैमूर को पीले रंग की टी-शर्ट और काली पैंट पहने हुए दिख रहे हैं । एक और वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, "Play time for Taimur" वीडियो में, वह ट्रैम्पोलिन में आर्केड गेम का आनंद लेते हुए  दिखाई दे रहे हैं। बैकग्राउंड में करीना ने वीडियो शेयर करते हुए फैरेल विलियम्स का गाना हैप्पी भी जोड़ा।


करीना कपूर खान ने वीडियो के जरिए अपने बेटे का हुनर भी दिखाया है। तैमूर इन वीडियोज में कई तरह की एक्टिविटी भी करते हुए दिख रहे हैं।  
म्यूजिकल एडिट वीडियो में देखिए तैमूर के अनलिमिटेड मस्ती और टेलेंट -

 


ये भी पढ़ें-

Shivkumar Sharma : जब बॉलीवुड के इस महान संगीतकार की जेब में बचा था सिर्फ एक आना, खाने के लिए भी कुछ नहीं था

पर्दे पर दिखेगी वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य की कहानी , जयंती पर रिलीज हुआ फिल्म का मोशन पोस्टर

'धाकड़' को लेकर सलमान ने जो लिखा, वह देख इमोशनल हुईं कंगना, बोलीं- अब नहीं कहूंगी कि इंडस्ट्री में अकेली हूं

 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस