कृति सेनन की छोटी बहन नुपुर सेनन की शादी के फंक्शन उदयपुर में शुरू हो चुके हैं। हाल ही में उनकी संगीत सेरेमनी हुई, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देखें नूपुर सेनन के संगीत की तस्वीरें और वीडियो...
कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन की शादी का जश्न जोरशोर से चल रहा है। खासकर कृति अपनी बहन की जिंदगी के इन खास पलों को फ़िल्मी स्टाइल में सेलिब्रेट कर रही हैं। शुक्रवार रात इस शादी की संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें सेनन और स्टेबिन बेन की फैमिली ने जमकर धमाल मचाया।
25
बहन के संगीत में पिंक लहंगे में जमकर नाचीं कृति सेनन
नूपुर सेनन के संगीत में उनकी बहन कृति बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने पिंक लहंगा पहना हुआ था और इसके साथ कुर्ती स्टाइल के ब्लाउज का कॉम्बिनेशन बनाया था। ना सिर्फ कृति की खूबसूरती, बल्कि उनके डांस ने भी सेरेमनी में चार चांद लगा दिए।
35
कृति सेनन ने भोजपुरी गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' पर मचाया धमाल
कृति सेनन ने नूपुर की संगीत सेरेमनी के दौरान जहां उनके और उनकी सहेलियों के साथ 'सजना की वारी वारी' पर डांस कर सबका दिल जीता तो वहीं वे भोजपुरी गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' पर डांस कर छा गईं। लोग वायरल वीडियो में उनका डांस देख एक्साइटेड हो रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "लॉलीपॉप इस लेवल की है कि शादियों में भी होता है। शायद हम इतने अलग नहीं हैं।"
45
कृति सेनन से लोग पूछ रहे तुम कब शादी करोगी?
नूपूर सेनन के संगीत के वायरल वीडियो देख लोग कृति सेनन के मजे ले रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "बेटा छोटी बहन ने भी कर ली, तू कब करेगी।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "कृति बहुत खुश दिख रही है और वे खूब मजे कर रहे हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "शादियों में चटपटे गाने परमानेंट हैं। लव इट।"
55
कब और किससे है कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन की शादी?
कृति सेनन की बहन कृति सेनन की शादी 11 जनवरी 2026 को है। उनके दूल्हे स्टेबिन बेन हैं, जो म्यूजिशियन और प्लेबैक सिंगर हैं। स्टेबिन बेन को लोग 'रुला के गया इश्क', 'बारिश', 'थोड़ा थोड़ा प्यार' और 'बारिश बन जाना जैसे गानों के लिए जानते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।