एक्ट्रेस अमृता खानविलकर बोलीं- पॉलिटिशियन के प्यार में उलझ गई 'चंद्रमुखी', अब इसे प्रमोशन चाहिए

Published : May 14, 2022, 01:42 PM IST
एक्ट्रेस अमृता खानविलकर बोलीं- पॉलिटिशियन के प्यार में उलझ गई 'चंद्रमुखी', अब इसे प्रमोशन चाहिए

सार

फिल्म की कहानी विश्वास पाटिल के लिखे उपन्यास पर बेस्ड है, यह 80 के दशक की कहानी है। अमृता ने एक लावणी नर्तकी (Lavni dancer) का किरदार निभाया है जिसे एक राजनेता ( politician) से प्यार हो जाता है। बता दें कि लावणी एक पारंपरिक महाराष्ट्रीयन फोक डांस ( traditional Maharashtrian dance) है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क।  मराठी भाषा की फिल्म 'चंद्रमुखी' ( Marathi language film ‘Chandramukhi’ ) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार किया है। ये फिल्म अब अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में प्रदर्शित की जा रही है। फिल्म में फीमेल एक्ट्रेस  अमृता खानविलकर ( amruta khanvilkar) ने इसकी जोरदार मार्केंटिंग करने पर फोकस करने की बात कही है। उन्होंने इसे ग्लोबल फिल्म बताया है। 

 विश्वास पाटिल के लिखे उपन्यास पर बेस्ड है फिल्म
फिल्म की कहानी विश्वास पाटिल के लिखे उपन्यास पर बेस्ड है, यह 80 के दशक की कहानी है। अमृता ने एक लावणी नर्तकी (Lavni dancer) का किरदार निभाया है जिसे एक राजनेता ( politician) से प्यार हो जाता है। बता दें कि लावणी एक पारंपरिक महाराष्ट्रीयन फोक डांस ( traditional Maharashtrian dance) है।

फिल्मों के प्रचार पर बोली एक्ट्रेस
अमृता ने आईएएनएस को बताया, "मुझे लगता है कि यह मूवी, मेरे फिल्मी सफर के सबसे बेहतरीन पड़ाव में से एक हैं । ये बेहद रोमांचक भागों में से एक है, हमें न केवल फिल्म कंटेंट और अन्य चीजों के लिए रिएक्शन मिले हैं, बल्कि कई तरह से पॉजिटव वेब भी नजर आ रही है। मुझे लगता है कि हमारा मराठी सिनेमा हमेशा कंटेंट के मामले में  बहुत मजबूत रहा है, हालांकि सीमित बजट के साथ इसे बहुत ज्यादा प्रमोट नहीं किया गया है।  'चंद्रमुखी' की सफलता के साथ, मुझे लगता है कि हमें यह समझना चाहिए कि इस तरह की सामग्री के साथ-साथ हमें प्रचार पर भी इंवेस्ट करना चाहिए।"

इन देशों में भी हुई रिलीज
भारत के अलावा, फिल्म को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात ( Dubai, parts of UAE) के कुछ हिस्सों में रिलीज़ किया गया है।  अमृता के मुताबिक निर्माताओं ने वहां रहने वाले भारतीय समुदाय को फिल्म दिखाने के लिए लंदन, सिंगापुर और मिशिगन में विशेष स्क्रीनिंग की है।

 अमृता खानविलकर ने इन फिल्मों में किया काम
वह एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो न केवल मराठी सिनेमा में दिखाई दीं, बल्कि 'राज़ी', 'मलंग' ( Raazi, Malang) जैसी बॉलीवुड फ़िल्मों में भी अभिनय किया और 'नच बलिए 7', 'झलक दिखला जा', 'खतरों के खिलाड़ी 10' (Nach Baliye 7’, ‘Jhalak Dikhhla Jaa’, ‘Khatron Ke Khiladi 10) जैसे रियलिटी शो में भाग लिया  है । 

और पढ़ें...

55 साल पुराने दोस्त की अंतिम विदाई में इमोशनल हुए उस्ताद जाकिर हुसैन, उन्हें लपेटे तिरंगे को सीने से लगा लिया

पंडित शिवकुमार शर्मा के अंतिम संस्कार से आई उस्ताद जाकिर हुसैन की ऐसी फोटो कि देखकर नहीं रुक रहे लोगों के आंसू

Shivkumar Sharma : जब बॉलीवुड के इस महान संगीतकार की जेब में बचा था सिर्फ एक आना, खाने के लिए भी कुछ नहीं था

पर्दे पर दिखेगी वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य की कहानी , जयंती पर रिलीज हुआ फिल्म का मोशन पोस्टर

'धाकड़' को लेकर सलमान ने जो लिखा, वह देख इमोशनल हुईं कंगना, बोलीं- अब नहीं कहूंगी कि इंडस्ट्री में अकेली हूं

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई