'लॉकअप' विनर मुनव्वर फारूकी ने छुपाई थी गर्लफ्रेंड के साथ रिश्ते की बात, अब खुद बता दी इसके पीछे की असली वजह

मुनव्वर ने नजीला के बारे में एक इंटरव्यू में बताया, "मैं उसे तकरीबन एक साल से जानता हूं, हम बीते कुछ महीनों से एक दूसरे को डेट भी कर रहे हैं। जब में शो में था तो उस वक्त नजीला के बारे में किसी को नहीं बता सकता था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Lockup winner Munawwar Farooqui is very protective about his girlfriend : लॉकअप विनर मुनव्वर फारुकी लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। इस बार वो अपनी गर्लफ्रेंड नजीला के साथ अपने रिश्तों की वजह से लाइम लाइट में आ गए हैं। विवादित कॉमेडियन ने हाल ही में अपनी प्रेमिका को लेकर कहाकि वे उसके लिए बहुत पजेसिव हैं। मुनव्वर ने भी कहा कि लॉकअप शो के दौरान वह इसी वजह से अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में खुलकर कुछ नहीं बता पा रहे थे।

अंजली के साथ दिखी थी जबरदस्त कैमिस्ट्री
फारुखी अपनी लवर नजीला को लेकर बहुत प्रोजेक्टिव हैं। वे नहीं चाहते थे कि शो के दौरान उनके नाम का खुलास हो, इससे नजीला के सामने कई सारी मुश्किलें आ सकती थी। वहीं लॉकअप में होने की वजह से वो उस समय नजीला के लिए कुछ कर भी नहीं पाते, इस वजह से उन्होंने सभी से अपने प्रेम संबंध को छिपाकर रखा था। लॉकअप के विजेता रहे मुनव्वर और इसी शो का हिस्सा रही अंजली की जबरदस्त कैमिस्ट्री दर्शकों को देखने को मिली थी।

Latest Videos

नजीला को लेकर बहुत पजेसिव हैं मुनव्वर
मुनव्वर ने नजीला के बारे में एक इंटरव्यू में बताया, "मैं उसे तकरीबन एक साल से जानता हूं, हम बीते कुछ महीनों से एक दूसरे को डेट भी कर रहे हैं। जब में शो में था तो उस वक्त नजीला के बारे में किसी को नहीं बतासकता था। हमारी जिंदगी बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जिसे लेकर हम बहुत प्रोटेक्टिव हैं। उन्होंने कहाकति जिसे आप प्यार करते हैं, उनके बारे में प्रोटेक्टिव होना कोई बुरीबात नहीं है, जैसे ही मैं शो से बाहर आया, हमने एक साथ फोटो क्लिक करके उसे शेयर की  है।

नजीला ने  सार्वजनिक किया था रिश्ता
हिंदु देवी-देविताओं पर कॉमेडी करके फजीहत झेल चुके विवादित कॉमेडियन के लॉकअप शो जीतने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।  उनकी गर्लफ्रेंड नजीला ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने जन्मदिन की फोटो शेयर की थीं। इसमें उनके साथ मुनव्वर भी नजर आ रहे थे। दोनों ने लगभग एख सी पिंक टी शर्ट पहनी हुई थी। इसके बाद ही चर्चाओं का दौर गर्म हो गया था। 

ये भी पढ़ें
20 साल की अवनीत कौर ने इंटरनेट पर मचाई खलबली, सेक्सी फोटोशूट देख होश खो बैठे सभी, PHOTOS

अपनी बेटी को संभाल पहले.. चंकी पांडे के तंज पर बौखलाई फराह खान, यूं सबके सामने उड़ाई धज्जियां

समुंदर किनारे श्रिया सरन ने लगाया हॉटनेस का तड़का, बेटी के साथ पानी में डुबकी लगाती आई नजर, PHOTOS

PHOTOS: पूजा बेदी से ज्यादा बोल्ड और सेक्सी है उनकी बेटी अलाया, लाडली वजह से मां ने भुगती थी 1 सजा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill को लेकर Asaduddin Owaisi ने किया बड़ा दावा, सरकार के लिए कह दी ऐसी बात
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Influencer Orry ने जम्मू कश्मीर में किया शर्मनाक काम, दर्ज हो गया केस
New Zealand के साथ क्या-क्या करार हुआ, PM Narendra Modi ने दिया अपडेट
'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान