चिरंजीवी की हालिया रिलीज फिल्म 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' ने 6 दिन में ही प्रभास की 'द राजा साब' को पटखनी दे दी है। अब यह फिल्म 2026 में तेलुगु सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। जानिए 'मन शंकर वर प्रसाद वारु' ने कैसे 'द राजा साब' पीछे छोड़ दिया है।
12 जनवरी को रिलीज हुई तेलुगु एक्शन कॉमेडी फिल्म 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' ने छठे दिन (शनिवार) लगभग 17.6 Cr करोड़ रुपए की कमाई की है। पांचवें दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई में मामूली गिरावट आई है। लेकिन यह शनिवार को हुई 'द राजा साब' की कमाई से काफी ज्यादा है। रिपोर्ट्स की मानें तो 'द राजा साब' ने 17 जनवरी को लगभग 2.58 करोड़ रुपए की कमाई की।
25
6 दिन बाद कितना हुआ 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' का कुल कलेक्शन
6 दिन के बाद 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' का कलेक्शन लगभग 138.95 करोड़ रुपए हो गया है। खास बात यह है कि 'द राजा साब' 9 दिन में भी इससे कम कमाई कर पाई है। मारुति दासारी निर्देशित 'द राजा साब' 9 दिन की कमाई के बाद 136.33 करोड़ रुपए पर खड़ी है।'मन शंकर वर प्रसाद गारू' 2026 में अब तक की सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म बन गई है।
35
Mana Shankara Vara Prasad Garu Day Wise Collection
0 दिन (प्रीमियर, रविवार, 11 जनवरी) : 9.35 करोड़ रुपए
पहला दिन (सोमवार, 12 जनवरी): 32.25 करोड़ रुपए
दूसरा दिन (मंगलवार, 13 जनवरी):18.75 करोड़ रुपए
तीसरा दिन (बुधवार, 14 जनवरी): 19.5 करोड़ रुपए
चौथा दिन (गुरुवार, 15 जनवरी) : 22 करोड़ रुपए
पांचवा दिन (शुक्रवार, 16 जनवरी) : 19.5 करोड़ रुपए
छठा दिन (शनिवार, 17 जनवरी) : 17.6 करोड़ रुपए
कुल कलेक्शन : 138.95 करोड़ रुपए
45
मन शंकर वर प्रसाद गारू ने कितना बजट रिकवर किया?
रिपोर्ट्स कि मानें तो 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' का निर्माण लभग लगभग 200 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है। इस हिसाब से देखें तो 6 दिन में यह फिल्म लगभग 69 फीसदी से ज्यादा लागत निकाल चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे हफ्ते की शुरुआत में ही यह फिल्म ब्बजत रिकवर कर मुनाफे में पहुंच सकती है।
55
Mana Shankara Vara Prasad Garu Star Cast
'मन शंकर वर प्रसाद गारू' का निर्देशन अनिल रविपुड़ी ने किया है। फिल्म में चिरंजीवी के अलावा नयनतारा, वेंकटेश, कैथरीन थ्रेसा, ज़रीना वहाब, शरत सक्सेना और सचिन खेड़ेकर जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।