स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स यानी कि OTT पर हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी कंटेंट की भरमार आने वाली है, जो आपके हफ्ते को मनोरंजन से भर देगी। 12 जनवरी से 18 जनवरी 2026 के बीच ये 8 नई फ़िल्में और 10 नई वेब सीरीज आपको OTT पर देखने को मिलेंगी…
1. बैंक ऑफ़ भाग्यलक्ष्मी (कन्नड़ क्राइम कॉमेडी थ्रिलर फिल्म)
OTT पर कब से देखें : 12 जनवरी 2026
OTT पर कब से देखें : प्राइम वीडियो
अभिषेक मंजुनाथ के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 नवम्बर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें दीक्षित शेट्टी और बृंदा आचार्य ने लीड रोल निभाया है।
27
2.120 बहादुर (हिंदी हिस्टोरिकल वॉर फिल्म)
OTT पर कब से देखें : 16 जनवरी 2026
OTT पर कब से देखें : प्राइम वीडियो
फरहान अख्तर, राशि खन्ना, विवान भटेना और अंकित सिवाच जैसे कलाकार इस फिल्म में नज़र आए हैं। रजनीश घई निर्देशित यह फिल्म 21 नवम्बर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।
37
3. Bha.Bha.Ba (मलयालम एक्शन कॉमेडी फिल्म)
OTT पर कब से देखें : 16 जनवरी 2026
OTT पर कब से देखें : जी5
18 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म में दिलीप, विनीत श्रीनिवासन, बैजू संतोष, ध्यान श्रीनिवासन, सैंडी, बालू वर्गीज और सरन्या पोनवन्नन जैसे कलाकारों ने काम किया है। फिल्म का डायरेक्शन धनंजय शंकर ने किया है।
47
4.Gurram Paapi Reddy (तेलुगु क्राइम कॉमेडी फिल्म)
OTT पर कब से देखें : 16 जनवरी 2026
OTT पर कब से देखें : जी5
मुरली मनोहर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 19 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म में नरेश अगस्त्य, फ़रिया अब्दुल्लाह, ब्रह्मानंदम और योगी बाबू जैसे कलाकारों ने काम किया है।
57
5.Kalamkaval (मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म)
OTT पर कब से देखें : 16 जनवरी 2026
OTT पर कब से देखें : सोनी लिव
5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म में ममूटी का लीड रोल है और उनके साथ विनायकन, गिबिन गोपीनाथ और गायत्री अरुण जैसे कलाकार भी दिखाई दिए हैं। फिल्म का डायरेक्शन जितिन के जोस ने किया है।
67
6.मस्ती 4 (हिंदी एडल्ट कॉमेडी फिल्म)
OTT पर कब से देखें : 16 जनवरी 2026
OTT पर कब से देखें : जी5
मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, एलनाज़ नोरौज़ी, श्रेया शर्मा, रूही सिंह, अरशद वारसी और नरगिस फखरी जैसे कलाकार दिखाई दिए हैं। 21 नवम्बर 2025 को यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी।
77
ये 12 फ़िल्में/वेब-सीरीज भी इस हफ्ते OTT पर देखें
83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स : 12 जनवरी (जियो हॉटस्टार)
Downton Abbey: The Grand Finale (ब्रिटिश हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म) : 12 जनवरी (जियो हॉटस्टार)
Ponies (अमेरिकी थ्रिलर सीरीज) : 16 जनवरी (जियो हॉटस्टार)
The Rip(अमेरिकी क्राइम थ्रिलर फिल्म) : 16 जनवरी (नेटफ्लिक्स)
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।