Oscar 2020: बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर बने लॉरा और ब्रैड, साउथ कोरियन मूवी ‘पैरासाइट’ बनी बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म

92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है। ये अवॉर्ड्स अमेरिका के लॉस एंजेलेस शहर के डॉल्बी थियेटर में बांटे जा रहे है। शो की शुरुआत में ही हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2020 3:54 AM IST / Updated: Feb 10 2020, 09:41 AM IST

लॉस एंजेलेस. दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड्स यानि 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है। ये अवॉर्ड्स अमेरिका के लॉस एंजेलेस शहर के डॉल्बी थियेटर में बांटे जा रहे है। शो की शुरुआत में ही हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया था। ये ब्रैड के करियर का एक्टर के तौर पर पहला ऑस्कर अवॉर्ड है। इसके बाद से ही ऑस्कर अवॉर्ड्स की घोषणाएं जारी हैं। 

हॉलीवुड के लेजेंडरी सिनेमाटोग्राफर रोजर डिकिन्स ने अपना दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है. रोजर ने फिल्म 1917 के ये अवॉर्ड जीता है. सैम मेडेंस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रथम विश्व युद्ध के दौर को दिखाया गया था। रोजर के इस फिल्म में अद्भुत कैमरा वर्क के चलते उन्हें इस अवॉर्ड का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। ये रोजर डिकिन्स का 15वां नॉमिनेशन था और वे अब तक कुल दो ऑस्कर अवॉर्ड्स जीत चुके हैं।

Latest Videos

किसे क्या मिला 

बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल अवॉर्ड ‘बॉम्बशैल’ के लिए काजू हिरो, एने मॉर्गन और विवियन बेकर ने अपने नाम किया।

वॉर एपिक ‘1917’ ने जीता बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स अवॉर्ड 

फोर्ड v फरारी के लिए माइकल मैकस्कर और एंड्रयू बकलैंड ने जीता बेस्ट फिल्म एडिटिंग का खिताब। 

‘1917’ के लिए रॉजर डीकिंस को मिला बेस्ट सिनेमेटोग्राफी अवॉर्ड।

बेस्ट स्क्रीन प्ले अवॉर्ड डायरेक्टर बॉन्ग जून हो को मिला। यह अवॉर्ड उन्हें कोरियन फिल्म ‘पैरासाइट’ के लिए दिया गया।

एडाप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी में ‘जोजो रैबिट’ के लिए ताइका वतीती को चुना गया।

‘टॉय स्टोरी 4’ बेस्ट एनिमेटेड फिल्म बनी। 

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड ‘हेयर लव’ को दिया गया। 

‘हेयर लव’ की डायरेक्टर मैथ्यू चैरी ने अवॉर्ड दिवंगत कोबे ब्रायंट को समर्पित किया।

इस साल बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म ‘द नेबर्स विंडो’ बनी।

ऑस्कर 2020 की खास बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh