प्रभास की द राजा साब का रिलीज से पहले जितना हल्ला देखने को मिला था, वो रिलीज के बाद फिसड्डी साबित हुआ। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाने सफल नहीं रही। दर्शकों ने पहले दिन से फिल्म को नकार दिया। इसी बीच मूवी के 13वें दिन का कलेक्शन सामने आया है।
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म द राजा साब से जितनी उम्मीद थी, उस पर वो खरी नहीं उतर पाई। फिल्म को पहले दिन से ही दर्शकों का रिस्पॉन्स नहीं मिला। फिल्म रेंगते-रेंगते 13 दिन सिनेमाघरों में पूरा कर पाई। इसी बीच इसके 13वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।
26
द राजा साब का कलेक्शन
sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म द राजा साब ने 13वें दिन 48 लाख की कमाई की। इसे देखकर साबित हो रहा है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर गेम ओवर हो गया है। वहीं, कुछ घंटों बाद सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज होने वाली है, इसके बाद तो प्रभास की फिल्म का सर्वाइव करना और मुश्किल हो जाएगा।
फिल्म द राजा साब ने पहले दिन प्री सेल का कलेक्शन मिलाकर 62.9 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद फिल्म का दूसरे दिन से कमाई का आंकड़ा गिरता चला गया। दूसरे दिन इसने 26 करोड़, तीसरे दिन 19.1 करोड़ का बिजनेस किया। पहले वीकेंड इसका कलेक्शन 130.25 करोड़ रहा। दूसरे सोमवार मूवी ने 1.35 करोड़ और मंगलवार को 8 लाख का कलेक्शन किया। फिल्म ने अभी तक इंडिया में 141.98 करोड़ कमाए है।
46
द राजा साब वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्म द राजा साब के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो तो ये 201करोड़ हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया कि 21 जनवरी को फिल्म की तेलुगु ऑक्यूपेंसी 14.29% रही। सुबह के शो में 15.02% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जो दोपहर में घटकर 12.81% हो गई। शाम के शो में मामूली सुधार हुआ और ऑक्यूपेंसी 14.63% रही, जबकि रात के शो में भी 14.7% ऑक्यूपेंसी रही।
56
द राजा साब के मेकर्स को भारी नुकसान
द राजा साब को 400 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनाया गया है, लेकिन रिलीज के 13 दिन बाद भी ये फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। ऐसे में ये फिल्म मेकर्स के लिए घाटे का सौदा साबित हुई है। वहीं, अब इसके लिए लाखों कमाना भी मुश्किल हो रहा है। कहा जा रहा कि फिल्म की परफॉर्मेंस देखकर से सिनेमाघरों से हटाने की बात भी चल रही है।
66
द राजा साब की स्टार कास्ट
द राजा साब एक तेलुगु भाषा की फैंटेसी हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसे मारुति ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म को पीपल मीडिया फैक्ट्री और आईवी एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। इसमें प्रभास के साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, जरीना वहाब, समुथिरकानी, बोमन ईरानी, मुरली शर्मा, वीटीवी गणेश और प्रभास श्रीनु लीड रोल में हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।