इंडियन आइडल सीजन 3 के विजेता प्रशांत तमांग की मौत ने ना केवल म्यूजिक इंडस्ट्री, बल्कि उनके फैन्स को भी झकझोर कर रखा दिया है। रविवार को 43 साल की उम्र में वे दुनिया को अलविदा कह गए। लेकिन उनकी मौत कैसे हुई? इसकी असली वजह अब सामने आई है।
प्रशांत तमांग की पत्नी मार्था एले ने उनकी मौत पर चुप्पी तोड़ी है। उनकी मानें तो यह नेचुरल मौत है। उनके मुताबिक़, प्रशांत नींद में ही चल बसे। मार्था ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि की है।
मार्था एले ने एजेंसी से बातचीत में कहा, "सभी लोगों का शुक्रिया। दुनियाभर से मुझे कॉल आ रहे हैं। जिन लोगों को मैं जानती हूं और जिन्हें मैं नहीं जानती, वे भी मुझे फूल भेज रहे हैं। लोग मेरे घर के बाहर खड़े हैं। उन्हें (प्रशांत) आखिरी बार देखने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।"
35
मार्था एले ने प्रशांत तमांग को बताया महान
मार्था ने आगे कहा, "यह मेरे लिए बेहद इमोशनल पल हैं। प्लीज उन्हें (प्रशांत) वैसे ही प्यार दें, जैसा पहले देते रहे हैं। वे महान आत्मा थे। वे बहुत अच्छे इंसान थे। उम्मीद है कि लोग उन्हें उसी तरह याद करेंगे।"
45
प्रशांत तमांग की मौत के वक्त बगल में सो रहीं थीं मार्था एले
मार्था एले ने प्रशांत तमांग की मौत के मामले में किसी भी तरह की शंका-कुशंका से इनकार किया। उन्होंने कहा, "यह नेचुरल मौत है। जब उनकी मौत हुई, तब वो सोए हुए थे। उस वक्त मैं उनके बगल में थी।"
प्रशांत तमांग सिंगर और एक्टर थे। 2007 में 'इंडियन आइडल सीजन 3' के विजेता बनने के बाद उन्हें पहचान मिली थी।वे नेपाली और हिंदी गाने गाते थे। 2025 में उन्होंने जयदीप अहलावत के साथ सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' में काम किया था। पर्सनल लाइफ की बात करें तो 2011 में उन्होंने गीता थापा (मार्था एले) से शादी की, जो एयरहोस्टेस रही हैं। 2022 में उनकी बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने आरिया रखा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।