रणवीर सिंह ने बताई आदित्य चोपड़ा और करन जौहर की सीक्रेट, किसने कहा था- अब तू ऋतिक रोशन तो ना है

Published : May 07, 2022, 07:50 PM ISTUpdated : May 07, 2022, 07:59 PM IST
रणवीर सिंह ने बताई आदित्य चोपड़ा और करन जौहर की सीक्रेट, किसने कहा था- अब तू ऋतिक रोशन तो ना है

सार

जयेशभाई जोरदार की रिलीज नजदीक आते ही अब रणवीर सिंह ने नया खुलासा कर दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी आगामी रिलीज़ जयेशभाई जोरदार के प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि  कैसे उन्हें अपने करियर की शुरुआत में फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा से रियलिटी चेक मिला था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Ranveer Singh told the secret of Aditya Chopra and Karan Johar : बॉलीवुड कलाकार रणवीर सिंह आज भले ही फैंस के दिलों पर राज करते हों, लेकिन एक समय था जब उनसे कहा गया था कि वह दिखने में अच्छे नहीं हैं, और अगर वह चाहते हैं कि उनकी फिल्में अच्छा प्रदर्शन करें, तो वो अपने लुक पर नहीं एक्टिंग पर फोकस करें।   

 
जयेशभाई जोरदार की रिलीज नजदीक आते ही अब रणवीर सिंह ने नया खुलासा कर दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी आगामी रिलीज़ जयेशभाई जोरदार के प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि  कैसे उन्हें अपने करियर की शुरुआत में फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा से रियलिटी चेक मिला था। बता दें कि आदित्य ने रणवीर की पहली फिल्म बैंड बाजा बारात को प्रोड्यूस किया था।

आप अच्छे दिख रहे हैं लेकिन आप ऋतिक रोशन नहीं हैं
रणवीर ने इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड हंगामा को बताया, " अभिनय की यात्रा में जिस तरह से मैंने खुद को महसूस किया है, यह एक रोमांचक सफर रहा है। मुझे लगता था कि मैं बहुत अच्छा दिख रहा हूं, लेकिन फिर आदि सर ने मुझे मेरे करियर की शुरुआत में एक रियलिटी चेक दिया। वह ऐसा था, 'आप अच्छे दिख रहे हैं लेकिन आप ऋतिक रोशन नहीं हैं, इसलिए बेहतर है कि आप अच्छा अभिनय करें।'”

किरदारों जैसा दिखना जरुरी
रणवीर ने आदित्य चोपड़ा की सलाह को आत्मसात किया, इसके बाद से उनका मोटिव स्क्रीन पर अच्छा दिखने के बजाय फिल्मों में अपने पात्रों की तरह दिखना हो गया। उन्होंने बताया कि, "मैं अभी भी खुद को शानदार दिखने वाला नहीं मानता, लेकिन समय के साथ मैं एक व्यक्ति के रूप में भी विकसित हुआ हूं। किसी व्यक्ति का आकर्षक दिखने से परे भी कई अन्य चीजें अहम होती हैं। जब मेरे किरदारों की बात आती है, तो मेरे लिए उसके जैसा ही दिखना जरुरी हो जाता है।"

करन जौहर को चाहिए बेस्ट लुक 
रणवीर ने बताया कि कैसे उन्हें करण जौहर द्वारा उनकी अगली फिल्म, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में एक दृश्य के लिए एक्सट्रा आर्डनरी दिखने के लिए बताया गया था। "मैं रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए करण जौहर के साथ शूटिंग कर रहा हूं, हम सभी जानते हैं कि उनके सिनेमा के ब्रांड को बहुत ही आकर्षक तरीके से पेश किया जाता है। उन्होंने मुझसे कहा कि 'आपको केवल अपना सर्वश्रेष्ठ दिखना है ’, रणवीर ने कहा, “तो वह समय होता है जब आप अच्छे दिखने वाले होते हैं, लेकिन मेरी प्राथमिकता हमेशा चरित्र की तरह दिखने के साथ रहती है।”

और पढ़ें:

एक्सीडेंट के वक्त मलाइका अरोड़ा को इन दो खास लोगों की आ रही थी याद, एक्ट्रेस ने सुनाई उस काली रात की कहानी

नेहा शर्मा ने कराया बोल्ड फोटोशूट, PHOTOS देख फैंस बोले- किसका ब्लैक पर्दा चुरा लिया मैडम

Lock Upp को लेकर ऑल्ट बालाजी, MX प्लेयर पर दर्ज हुआ FIR, एकता पर कॉपीराइट का लगा आरोप

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल