रीतेश पांडे ने पूजा सिंह के साथ लूट ली महफिल, Bhojpuri आयटम सांग 'उमरिया बा कांचे' हुआ सुपरहिट

रितेश पांडे का नया वीडियो सांग ‘उमरिया बा कांचे’ (Umariya Ba Kache) यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। म्यूजिक वीडियो में उनकी को-एक्ट्रेस पी सिंह (Puja singh) दिखाई दे रही हैं। दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है। गाने का  वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ritesh Pandey made a splash in Bhojpuri item song Umaria Ba Kanche : भोजपुरी फिल्मों के एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) शानदार गायक भी हैं। रीतेश इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘साक्षी शंकर’ (Sakshi Shankar) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित काम कर रहीं हैं। हालांकि रीतेश को चोट लगने की वजह से शूटिंग को विराम दिया गया है। रीतेश बहुत तेजी से रिकवरी कर रहे हैं, वे जल्द ही फिट होकर फिल्म की शूटिंग पर लौटेंगे।

वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल
इस बीच रितेश पांडे का नया वीडियो सांग ‘उमरिया बा कांचे’ (Umariya Ba Kache) यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। म्यूजिक वीडियो में उनकी को-एक्ट्रेस पी सिंह (Puja singh) दिखाई दे रही हैं। दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है। गाने का  वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

ऋचा दीक्षित, पी सिंह, पूजा पांडे की तिकड़ी ने मचाई धूम
 ‘उमरिया बा कांचे’ (Umariya Ba Kache) भोजपुरी गाना का वीडियो सांग को Riddhi Music World के यू्ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। एक्टर रितेश पांडे ने जमकर डांस किया है। वहीं एक्ट्रेस पूजा सिंह ने तो  जैसे इस गाने में जमकर हुस्न का जलवा दिखाया है। वीडियो में रीतेश अपनी को-एक्ट्रेस पी सिंह को छेड़ रहे हैं, मस्ती कर रहे हैं। दोनों स्टार्स ने गाने में जोरदार  ठुमके लगाए हैं। इस गाने को आवाज रीतेश पांडे और पूजा पांडे ने दी हैं। पी सिंह ने इस आइटम नंबर पर ठुमके लगाए हैं। फिल्म में मुख्य एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित हैं। उमरिया बा कांचे में एक्ट्रेस ने कमरिया से अदाएं दिखाई हैं। 

Latest Videos

Riddhi Music World के यूट्यूब चैनल पर 11 मई को  जारी किए गए इस वीडियो को अब तक  64333 व्यूज मिल चुके हैं।  5.4 k लोगों ने इसे लाइक किया है। यूट्यूब पर दर्शकों ने इस गाने में जमकर कॉमेन्ट भी किए हैं। 

फिल्म की  स्टार कास्ट
Album एलबम :- उमरिया बा कांचे 
Song गाना :- Umariya Ba Kanche
Singer गायक :- Ritesh Pandey, Pooja Pandey
Feat कलाकार :- P Singh
Lyrics बोल :- J.D Bahadur
Music संगीत :- Arya Sharma

ये भी पढ़ें
20 साल की अवनीत कौर ने इंटरनेट पर मचाई खलबली, सेक्सी फोटोशूट देख होश खो बैठे सभी, PHOTOS

अपनी बेटी को संभाल पहले.. चंकी पांडे के तंज पर बौखलाई फराह खान, यूं सबके सामने उड़ाई धज्जियां

समुंदर किनारे श्रिया सरन ने लगाया हॉटनेस का तड़का, बेटी के साथ पानी में डुबकी लगाती आई नजर, PHOTOS

PHOTOS: पूजा बेदी से ज्यादा बोल्ड और सेक्सी है उनकी बेटी अलाया, लाडली वजह से मां ने भुगती थी 1 सजा

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts